Vodafone Idea के शेयर में तूफानी तेजी, PMO से जुड़ी खबर से दौड़ पड़ा स्टॉक; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये सलाह
Vodafone Idea Share: दोपहर में कंपनी के शेयर 7.13 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वोडाफोन आइडिया बकाया राशि से जूझ रही है. एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) ड्यू में लगभग 83,400 करोड़ रुपये बकाया हैं. निवेशकों को शेयर में क्या करना चाहिए, एक्सपर्ट से जान लीजिए.

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में शुक्रवार 22 अगस्त को लगभग 9 फीसदी की जोरदार तेजी आई. क्योंकि एक रिपोर्ट ने कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) टेलीकॉम सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है. दोपहर में कंपनी के शेयर 7.13 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वोडाफोन आइडिया बकाया राशि से जूझ रही है. एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) ड्यू में लगभग 83,400 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसमें मार्च 2025 से लगभग 18,000 करोड़ रुपये का वार्षिक भुगतान निर्धारित है.
राहत विकल्पों का प्रस्ताव
मिंट ने मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएमओ को टेलीकॉम विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला है, जिसमें कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम कंपनी के लिए कई राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया है. इन विकल्पों में वर्तमान में लागू स्थगन के तहत वैधानिक बकाया राशि के भुगतान पर दो साल की और रोक शामिल है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पीएमओ इस बारे में फैसला लेगा कि इन राहत उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
कंपनी ने कई बार दी है चेतावनी
कर्ज में डूबी इस कंपनी ने बार-बार चेतावनी दी है कि वित्तीय सहायता के बिना वह अपना काम नहीं चला सकती, क्योंकि बैंक उसकी वित्तीय तंगी को देखते हुए उसे कर्ज देने से कतराते हैं. वोडाफोन आइडिया में 18,000 से अधिक लोग काम करते हैं और इसके लगभग 19.8 करोड़ ग्राहक हैं.
नॉन-बैंकिंग रास्ते तलाश रही कंपनी
टोलीकॉम सर्विस ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर योजनाओं की फंडिंग के लिए नॉन-बैंकिंग रास्ते तलाश रही है, क्योंकि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया पर अनिश्चितता के कारण बैंकों के साथ बातचीत रुकी हुई है.
वोडा-आइडिया ने औपचारिक रूप से सरकार से मार्च 2026 की डेडलाइन से पहले AGR मामले का निपटारा करने का आग्रह भी किया है, जिसके बारे में सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि इससे बैंकों को आश्वस्त करने और वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
शेयर बेचें या खरीदें
वोडा-आइडिया के शेयर में निवेश करने वालों को लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रैली पर इस शेयर को बेच दें और साथ ही इसमें नई खरीदारी नहीं करने की भी सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक

52 वीक हाई से 29 फीसदी तक लुढ़का ये डिफेंस स्टॉक, ऑर्डर बुक में लगातार हो रहा इजाफा; रखें फोकस में शेयर

सरकारी ऑर्डर मिलते ही 15000 करोड़ पार हुआ कंपनी का ऑर्डर बुक, 44% बढ़ा मुनाफा; ROE-ROCE दमदार
