एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट! 500% रिटर्न वाले इस रेल स्टॉक को मिला नया ऑर्डर, अब इस क्षेत्र में कर रही एंट्री

इस रेल कंपनी ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) से दो रिसर्च वेसेल्स बनाने का 445 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस ऑर्डर के साथ कंपनी ने जहाज निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिली.

शेयर में तेजी Image Credit: Money9live/Canva

Titagarh Rail Systems bags new Order: रेल सिस्टम्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस में काम करने वाली कंपनी Titagarh Rail Systems Ltd ने हाल ही में अपने कारोबार का दायरा बढ़ाते हुए शिपबिल्डिंग क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) से दो रिसर्च वेसेल्स बनाने का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी के ऑर्डर बुक में दमदार बढ़ोतरी आ गई है. आइए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.

क्या है नया ऑर्डर?

कंपनी को GRSE से कुल 445 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा 22.25 करोड़ रुपये का जीएसटी भी जोड़ा गया है. इन रिसर्च वेसेल्स का इस्तेमाल तटीय एक्सप्लोरेशन कार्यों में किया जाएगा. इनका इस्तेमाल जियोलॉजिकल मैपिंग, खनिज खोज, ड्रेजिंग, समुद्री पर्यावरण निगरानी और आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में डेटा प्रोसेसिंग के लिए होगा. यह प्रोजेक्ट 28 महीनों में पूरा करना है और वेसेल्स का निर्माण Indian Register of Shipping के मानकों के अनुसार किया जाएगा. इस अनुबंध में कंपनी के प्रमोटरों या प्रमोटर समूह की कोई वित्तीय भागीदारी नहीं है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स ने हाल ही में कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं-

  • 966 वैगन- लगभग 396 करोड़ रुपये
  • पुणे मेट्रो के लिए 12 ट्रेनसेट- करीब 431 करोड़ रुपये
  • मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए 108 कोच और 5 साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट- लगभग 1,599 करोड़ रुपये

कंपनी के पास वर्तमान में (30 जून 2025 तक) कुल 10,772 वैगन, 1,280 VB कोच, 441 मेट्रो कोच ऑर्डर है.  कुल ऑर्डर बुक की वैल्यू लगभग 12,695 करोड़ रुपये है. इसमें 67.6 फीसदी हिस्सा मालवाहक रोलिंग स्टॉक और 32.4 फीसदी हिस्सा यात्री रोलिंग स्टॉक से जुड़ा है. इसके अलावा, कंपनी के जॉइंट वेंचर (JV) की ऑर्डर बुक लगभग 13,326 करोड़ रुपये है, जिसमें

  • 53% हिस्सा वंदे भारत प्रोजेक्ट (BHEL के साथ)
  • 47% हिस्सा व्हीलसेट मैन्युफैक्चरिंग (Ramakrishna Forgings Ltd. के साथ) का है.

क्या है शेयर का हाल?

कंपनी का शेयर आज यानी शुक्रवार, 22 अगस्त को 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 858.85 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 7.83 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 10.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. लेकिन 1 साल के दौरान इसका भाव 40.40 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, 3 साल के दौरान इस स्टॉक ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक 11,521 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.