इन 5 कंपनियों में दिखने वाली है बड़ी हलचल, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक का ऐलान; जानें- रिकॉर्ड डेट
सितंबर में पांच ऐसी कंपनियां हैं जिनमें बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट शामिल हैं. Pavna Industries और Godfrey Phillips समेत इन कंपनियों ने बोनस या शेयर स्प्लिट का ऐलान किया है. सभी कंपनियों ने अपनी रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी है कि किस कंपनी की रिकॉर्ड डेट कब है.

Bonus Shares: निवेशकों के लिए बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट वो कॉर्पोरेट एक्शन हैं, जो अक्सर मुफ्त उपहार जैसे लगते हैं. इसमें बिना एक पैसा खर्च किए निवेशकों को अतिरिक्त शेयर मिलते हैं या शेयर की कीमत कम होने से उसे खरीदना आसान हो जाता है. बोनस इश्यू में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जबकि स्टॉक स्प्लिट में शेयर के फेस वैल्यू को कम करके उसे और अधिक निवेशकों के लिए सस्ता और खरीदने योग्य बना दिया जाता है. आने वाले दिनों में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनमें कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां हैं जिनमें कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा.
Pavna Industries
पहली कंपनी है पवना इंडस्ट्रीज. यह एक ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जो कारों के लिए इग्निशन स्विच जैसे पुर्जे बनाती है और बड़ी कंपनियों (OEMs) को सप्लाई करती है. इस छोटी कंपनी ने 2 जुलाई 2025 को अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया है. इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदल दिया जाएगा. इसका रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2025 है.
Bluegod Entertainment
ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट एक ऐसी कंपनी है जो मुख्य रूप से फिल्म और मनोरंजन के कारोबार में है, लेकिन यह उर्वरक और पॉलिमर के क्षेत्र में भी काम करती है. कंपनी ने 16 अगस्त 2025 को अपने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने की मंजूरी दी है, यानी 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में बदल जाएगा. इसका रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2025 तय किया गया है.
Titan Intech
टाइटन इंटेक एक आईटी सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी है जो डाटा सेंटर, क्लाउड प्लेटफॉर्म, सॉफ्टवेयर और AI से चलने वाले नए समाधान बनाने में माहिर है. साथ ही यह LED डिस्प्ले, लाइट्स और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिजाइन और निर्माण में भी शामिल है. कंपनी ने अपने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने की मंजूरी दी है, यानी 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये वाले 10 शेयरों में बदल जाएगा. इसका रिकॉर्ड डेट पहले 29 अगस्त 2025 था, लेकिन अब इसे बदलकर 8 सितंबर 2025 कर दिया गया है.
Regis Industries
रेजिस इंडस्ट्रीज भारी इंजीनियर्ड उपकरण जैसे हीट एक्सचेंजर और प्रेशर वेसेल बनाने का कारोबार करती है. हालांकि कंपनी कामकाजी पूंजी की कमी के कारण फिलहाल कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं कर पा रही है. इसके बावजूद कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस जारी करने की घोषणा की है, यानी हर 2 मौजूदा शेयरों पर एक नया शेयर मुफ्त मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर 2025 तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: RVNL और टेक्समैको रेल ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब ज्वाइंट वेंचर में बनाएंगी नई कंपनी; गुरुवार को फोकस में रहेंगे शेयर
Godfrey Phillips
गॉडफ्रे फिलिप्स एक प्रमुख FMCG कंपनी है जो सिगरेट और तंबाकू उत्पादों (जैसे मार्लबोरो, फोर स्क्वेयर जैसे ब्रांड) के निर्माण और व्यापार के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कारोबार करती है. कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, यानी मौजूदा हर एक शेयर पर शेयरधारकों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले दो नए शेयर मुफ्त मिलेंगे. इसका रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

RVNL और टेक्समैको रेल ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब ज्वाइंट वेंचर में बनाएंगी नई कंपनी; गुरुवार को फोकस में रहेंगे शेयर

शराब कंपनियों के इन 4 शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न से झूमाया, 100% तक चढ़े स्टॉक; चेक कर लें फंडामेंटल

Mangal Electrical Ltd: 34 से सीधे 2 पर पहुंचा GMP, लिस्टिंग से पहले निवेशकों के उड़े होश, क्या वसूल होंगे पैसे
