Mangal Electrical Ltd: 34 से सीधे 2 पर पहुंचा GMP, लिस्टिंग से पहले निवेशकों के उड़े होश, क्या वसूल होंगे पैसे
Mangal Electrical Ltd का 400 करोड़ रुपये का IPO 28 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. यह IPO 20 से 22 अगस्त तक खुला और करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने 71.3 लाख फ्रेश शेयर 561 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट 26 शेयर और निवेश राशि 14,586 रुपये तय है.

Mangal Electrical Ltd. कल 28 अगस्त को शेयर मार्कट में BSE और NSE पर लिस्ट होगी. इससे पहले निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि आज, 27 अगस्त को इसमें GMP में गिरावट देखने को मिला है. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का IPO लाया है. यह IPO 20 अगस्त को खुला और 22 अगस्त को बंद हुआ. निवेशकों के बीच इस IPO की अच्छी मांग देखने को मिली और यह करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ.
IPO का साइज और प्राइस
इस IPO का कुल साइज 400 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसमें 71.3 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं. हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये और इश्यू प्राइस 561 रुपये रखा गया है. यह पूरा फ्रेश इश्यू है यानी इसमें पुराने निवेशकों द्वारा कोई शेयर बेचे नहीं गए हैं.
निवेश और लॉट साइज
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट का साइज 26 शेयर रखा गया है. इसमें निवेश की राशि लगभग 14586 रुपये बनती है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक निवेश कर सकते हैं. स्माल HNI और बिग HNI निवेशकों के लिए भी अलग अलग लॉट और निवेश की सीमा तय की गई है.
विषय | जानकारी |
---|---|
कंपनी का नाम | Mangal Electrical Ltd |
IPO साइज | ₹400 करोड़ |
शेयर ऑफर | 71.3 लाख फ्रेश शेयर |
प्राइस बैंड | ₹561 प्रति शेयर |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
ओपनिंग- क्लोजिंग | 20–22 अगस्त 2025 |
अलॉटमेंट डेट | 25 अगस्त 2025 |
लिस्टिंग डेट | 28 अगस्त 2025 (BSE, NSE) |
सब्सक्रिप्शन | 10 गुना |
लॉट साइज (रिटेल) | 26 शेयर = ₹14,586 |
रिटेल इन्वेस्टर्स | 95,000+ |
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) | ₹2 (27 अगस्त तक) |
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस | ₹563 |
शेयर अलॉटमेंट और रिजर्वेशन
इस IPO में 50 फीसदी हिस्सा QIB यानी संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों को दिया गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और एंकर निवेशकों के लिए 30 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए हैं. कुल मिलाकर लगभग 95 हजार से ज्यादा रिटेल निवेशकों को इसमें मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ये सरकारी कंपनी हैं डिविडेंड का खजाना! लगातार निवेशकों को दे रहीं धुआंधार मुनाफा!
ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल
इसके GMP की स्थिति काफी कमजोर है. 27 अगस्त तक इसका GMP केवल 2 रुपये था जबकि इश्यू प्राइस 561 रुपये तय है. इसका मतलब है कि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 563 रुपये हो सकता है. इससे निवेशकों को प्रति लॉट केवल 52 रुपये तक का मामूली फायदा हो सकता है. पहले GMP 34 रुपये तक गया था लेकिन बाद में यह लगातार गिरकर नीचे आ गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

RVNL और टेक्समैको रेल ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब ज्वाइंट वेंचर में बनाएंगी नई कंपनी; गुरुवार को फोकस में रहेंगे शेयर

शराब कंपनियों के इन 4 शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न से झूमाया, 100% तक चढ़े स्टॉक; चेक कर लें फंडामेंटल

Data Patterns vs Paras Defence: कौन है डिफेंस का ध्रुव तारा, किसमें निवेश का दम, जानें किसके पास ऑर्डर का ढेर
