Data Patterns vs Paras Defence: कौन है डिफेंस का ध्रुव तारा, किसमें निवेश का दम, जानें किसके पास ऑर्डर का ढेर

भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सरकार लगातार डिफेंस सेक्‍टर को मजबूत बना रही है, जिससे रक्षा उत्पादन और एक्सपोर्ट में भी जोरदार उछाल की उम्मीद है. ऐसे में डिफेंस सेक्‍टर की ये दो दिग्‍गज कंपनियां सुर्खियों में हैं, तो दोनों में कौन है दमदार, देखें डिटेल.

data patterns vs paras कौन है डिफेंस का बादशाह Image Credit: money9

Data Patterns vs Paras Defence: भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रहा है. 2047 तक देश का रक्षा बजट करीब Rs. 31.7 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. CII और KPMG की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बजट 2024-25 के 6.8 लाख करोड़ रुपये के बजट से लगभग पांच गुना ज्यादा होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सरकार लगातार डिफेंस सेक्‍टर को मजबूत बना रही है, जिससे रक्षा उत्पादन और एक्सपोर्ट में भी जोरदार उछाल की उम्मीद है. इस मौके को भांपते हुए डिफेंस से जुड़ी लिस्टेड कंपनियां निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं. आज हम आपको दो दिग्‍गज डिफेंस स्‍टॉक्‍स की ग्रोथ से लेकर निवेश की संभावनाओं तक के बारे में बताएंगे, जिनके नाम Data Patterns (India) Limited और Paras Defence and Space Technologies Limited है.

क्‍या है दोनों कंपनियों का काम?

1998 में शुरू हुई Data Patterns, डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स डिज़ाइन करती है, जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, और प्रोटोटाइप शामिल हैं. इसके प्रोडक्ट्स Tejas लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, ब्रह्मोस मिसाइल, हेलीकॉप्टर्स और रडार सिस्टम्स में यूज़ हो रहे हैं. वहीं Paras Defence स्पेस, ऑप्टिक्स और डिफेंस इंजीनियरिंग में काम करती है. कंपनी हाई-टेक उपकरण और सिस्टम इंटीग्रेशन के लिए जानी जाती है.

शेयरों का प्रदर्शन

Data Patterns का मार्केट कैप Rs. 14,010 करोड़ है. मंगलवार को इसका शेयर BSE पर 1.3% चढ़कर Rs. 2,591 तक पहुंच गया. हालांकि, एक साल में इसने लगभग 13% का निगेटिव रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने में भी 2% से ज्यादा गिरा है. मगर लॉन्‍ग टर्म में देखें तो इसने 3 साल में 165 फीसदी और 5 साल में 189 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Paras Defence के शेयरों पर नजर डालें तो इसकी वर्तमान कीमत 651 रुपये है. एक महीने में ये 16 फीसदी गिरे हैं, लेकिन 3 साल में इसके शेयरों ने 105 फीसदी और 5 साल में 174 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

ऑर्डर बुक की स्थिति

ट्रेडब्रेन्‍स के मुताबिक Data Patterns की ऑर्डर बुक Q1 FY26 में 814 करोड़ रही, जो Q1 FY25 में 1,017 करोड़ थी. इसमें Radar (41.3%), Avionics (28.1%) और AMC (22.7%) प्रमुख योगदान दे रहे हैं. कंपनी के अनुसार, अगले 18-24 महीनों में 2,000-3,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की संभावना है.

Paras Defence ने मार्च 2025 तक 928 करोड़ की ऑर्डर बुक दर्ज की. इसमें 60% Optics & Optronics Systems और 40% Defence Engineering से जुड़े हैं. कंपनी का टारगेट ऑर्डर बुक को 1,500 करोड़ तक पहुंचाना है.

वित्‍तीय प्रदर्शन में किसका पलड़ा भारी?

पैरामीटरData PatternsParas Defence
रेवेन्‍यू (Q1 FY26)Rs. 99 करोड़ (-5% YoY)Rs. 93 करोड़ (+11% YoY)
नेट प्रॉफिट (Q1 FY26)Rs. 26 करोड़ (-21% YoY)Rs. 14.3 करोड़ (+2% YoY)
RoE15.2%11.5%
RoCE21%15.6%
डेट स्‍टेटस कर्जमुक्‍त डेट टू इक्विटी : 0.04

Data Patterns ने भले ही इस तिमाही में गिरावट देखी हो, लेकिन इसका 3 साल का CAGR रेवेन्यू 31% और नेट प्रॉफिट CAGR 33% रहा है. कंपनी ने FY26 के लिए 35-40% EBITDA मार्जिन और 20-25% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है. वहीं Paras Defence का ग्रोथ स्टेबल है, लेकिन मार्जिन्स में थोड़ी कमजोरी दिखती है. हालांकि, इसके पास खास तकनीकी उत्पाद और मजबूत ऑर्डर फ्लो है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.