ये सरकारी कंपनी हैं डिविडेंड का खजाना! लगातार निवेशकों को दे रहीं धुआंधार मुनाफा!

सरकारी कंपनियां लगातार डिविडेंड देती हैं और हाल के वर्षों में इनके शेयरों में जबरदस्त तेजी भी देखने को मिली है. यही वजह है कि इन्हें आज डबल फायदा देने वाली कंपनियां कहा जा रहा है. आइए आपको 6 ऐसी सरकारी कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो डिविडेंड के मामले में बादशाह कहा जाता है.

डिविडेंड पीएसयू स्टॉक Image Credit: Canva, tv9

Best Dividend Stocks: अगर आप शेयर बाजार में ऐसे शेयर तलाश रहे हैं जो हर साल स्थिर इनकम भी दें और साथ ही समय के साथ आपकी पूंजी को भी बढ़ाएँ, तो पब्लिक सेक्टर की कंपनियां (PSU) आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती हैं. दरअसल, सरकारी कंपनियां लगातार डिविडेंड (लाभांश) देती हैं और हाल के वर्षों में इनके शेयरों में जबरदस्त तेजी भी देखने को मिली है. BSE PSU इंडेक्स ने पिछले 5 वर्षों में करीब 251 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. यह बढ़त बेहतर वित्तीय नतीजों, सरकारी सुधारों और मजबूत बिजनेस स्ट्रक्चर की वजह से आई है.

सरकारी शेयरों का रिटर्न और निफ्टी 50 और सेंसेक्स रिटर्न की तुलना

समय अवधिS&P BSE PSU रिटर्नNIFTY50 रिटर्नSENSEX रिटर्न
1 दिन-1.63%-1.02%-1.04%
1 सप्ताह-2.87%-0.66%-0.60%
1 महीना-4.11%-0.50%-0.83%
3 महीने-5.48%-0.57%-1.14%
6 महीने12.21%9.60%8.29%
1 साल-15.31%-0.45%-0.37%
3 साल105.57%41.03%37.45%
5 साल251.37%115.41%107.98%
10 साल175.89%213.58%210.33%
सोर्स-ट्रेंडलाइन

डिविडेंड यील्ड क्या है?

आसान भाषा में कहें तो, डिविडेंड यील्ड बताता है कि आपको शेयर की मौजूदा कीमत पर हर साल कितनी आमदनी होगी. उदाहरण- अगर किसी कंपनी का शेयर 100 रुपये का है और वह साल में 5 रुपये डिविडेंड देती है, तो डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी हुआ. आमतौर पर 5 फीसदी या उससे ज्यादा का यील्ड अच्छा माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली PSU कंपनियां

  • कोल इंडिया (Coal India) – 26.9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 7 फीसदी
  • एनएमडीसी (NMDC) – 4.8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 7 फीसदी
  • ओएनजीसी (ONGC) – 13.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 6 फीसदी
  • नाल्को (NALCO) – 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 5 फीसदी
  • आरईसी लिमिटेड (REC Ltd.) – 19.1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 5 फीसदी
  • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) – 19.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, यील्ड करीब 5 फीसदी

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.