सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

Ravindra Energy Limited के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को बैठक करेगा, जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार होगा. कंपनी का मार्केट कैप 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 106 फीसदी चढ़ चुका है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

Ravindra Energy Share Price: सोलर पंप और सोलर प्रोजेक्ट्स के कारोबार में एक्टिव Ravindra Energy Limited के शेयर फिर से निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. अब कंपनी अपने विस्तार की नई तैयारी में जुट गई है. कंपनी का शेयर पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी दिखा चुका है और अब यह फंड जुटाने की योजना बना रही है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 106 फीसदी चढ़ चुका है. इसका मार्केट कैप 2,448 करोड़ रुपये है. कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज है. कंपनी को ministry of new and renewable energy (MNRE) से मान्यता भी मिली है.

बोर्ड मीटिंग में होंगे बड़े फैसले

सोर्स-NSE
  • कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को बैठक करेगा. इस बैठक में फंड जुटाने पर चर्चा होगी.
  • कंपनी Qualified Institutional Placement (QIP) या अन्य तरीकों से इक्विटी शेयर/सिक्योरिटीज जारी कर सकती है.
  • इसके अलावा, कंपनी अपने Memorandum of Association (MOA) में संशोधन, अधिकृत शेयर पूंजी में बदलाव और AGM से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार करेगी.
  • यह सभी प्रस्ताव शेयरधारकों और रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद लागू होंगे.

इसे भी पढ़ें-डबल मुनाफे का मौका! ₹600 का शेयर बनेगा ₹1100+, लगातार बांट रही डिविडेंड, भारी छूट पर मिल रहा स्टॉक

Ravindra Energy का बिजनेस मॉडल

1980 में स्थापित यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है. किसानों और संस्थानों को सोलर वाटर पंप्स उपलब्ध कराती है. ग्राउंड-माउंट और रूफटॉप सोलर प्लांट्स लगाती है. बिजली का उत्पादन और बिक्री भी करती है.

कंपनी को मिली मान्यता

कंपनी को ministry of new and renewable energy (MNRE) से मान्यता मिल चुकी है. यह एम्पैनल्ड सप्लायर ऑफ सोलर वाटर पंप्स और रूफ चैनल पार्टनर है, जिससे ग्राहकों को सरकारी सब्सिडी का लाभ मिलता है. कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में कंपनी ने कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनमें सोलर फोटोवोल्टाइक पंपिंग सिस्टम, रूफटॉप सोलर और ग्राउंड-माउंट सोलर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

  • Q1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 163 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 23 करोड़ रुपये रहा.
  • FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 250 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 22 करोड़ रुपये था.
  • कंपनी का मार्केट कैप 2,448 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

स्टॉक का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView
  • 26 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 138.05 रुपये था.
  • एक साल में शेयर ने 88 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • शेयर बाजार में Ravindra Energy ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
  • शेयर ने एक साल का निचले स्तर 67.31 रुपये का बनाया वहीं, 52-वीक हाई 166.39 रुपये का बनाया.
  • शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 106 फीसदी चढ़ चुका है.
  • इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.56 है. यानी कंपनी पर कर्ज ना मात्र का है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.