Closing Bell: टूटा 6 दिनों की तेजी का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट; फार्मा-मीडिया चमके

Closing Bell: मिक्स ग्लोबल संकेतों के बीच अलग-अलग सेक्टर्स में प्रॉफिट बुकिंग के चलते आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जैक्सन होल सिंपोजियम में होने वाली नीतिगत टिप्पणियों से पहले सतर्क हो गए.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को खुलते ही गिर गए, जिससे छह दिन से चल रहा तेजी का सिलसिला थम गया, जो GST में सुधार की उम्मीद से प्रेरित था. निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जैक्सन होल सिंपोजियम में होने वाली नीतिगत टिप्पणियों से पहले सतर्क हो गए. 22 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,900 के नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 81,306.85 पर और निफ्टी 213.65 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 24,870.10 पर बंद हुआ. लगभग 1693 शेयरों में तेजी आई, 2208 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स

निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, डॉ.रेड्डी टॉप गेनर की लिस्ट में रहे. जबकि एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे.

शेयरउछाल (%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा0.84
मारुति0.52
भारती एयरटेल0.22
बीईएल0.15
डॉ.रेड्डी0.12

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर मीडिया इंडेक्स 0.7% और फार्मा इंडेक्स 0.5% बढ़ा, जबकि मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 0.5-1% गिरे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्स स्थिर रहे.

टैरिफ का असर

ट्रंप के टैरिफ को लेकर चिंताओं ने प्रस्तावित जीएसटी सुधारों और एसएंडपी अपग्रेड के बारे में आशावाद को खत्म कर दिया है, क्योंकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू होने की 27 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आ रही है.

2 लाख करोड़ का नुकसान

बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 456.3 लाख करोड़ रुपये से घटकर 454 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया, जिससे निवेशकों को एक सत्र में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.

जानकारों का कहना है कि आज की गिरावट का एक बड़ा कारण लगातार छह सत्रों की जोरदार खरीदारी के बाद प्रॉफिट बुकिंग है. सेंसेक्स में लगभग 1,800 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 13 अगस्त से 21 अगस्त तक लगातार छह सत्रों तक हरे निशान में रहा, जो इस साल अप्रैल के अंत के बाद से इसकी सबसे लंबी दैनिक बढ़त का सिलसिला है.

यह भी पढ़ें: RPower के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट; कहा- इतने पर लगा लें स्टॉप लॉस