RPower के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट; कहा- इतने पर लगा लें स्टॉप लॉस

Reliance Power Share Outlook: रिलायंस पावर पारंपरिक और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स, दोनों का उपयोग करके पावर प्रोजेक्ट को डेवलप और ऑपरेट करती है. रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में पिछले तीन दिनों में 15 फीसदी से अधिक बढ़ी है. गुरुवार को शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 50.09 रुपये पर बंद हुआ.

रिलायंस पावर शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Reliance Power Share Outlook: रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार 21 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली. यह शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 50.09 रुपये पर बंद हुआ. बीते दिन भी रिलायंस पावर के शेयर में तेजी दर्ज की गई थी. हाल में आई गिरावट के बाद शेयर ने एक बार फिर से वापसी की राह पकड़ी है, लेकिन इस पावर स्टॉक में आगे बढ़ने की ताकत कब तक बनी रहेगी और आने वाले दिनों में इसका कैसा प्रदर्शन रहेगा इसको लेकर निवेशक काफी चिंतित हैं. यह एक ऐसा काउंटर है, जो रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है.

15 फीसदी की तेजी

रिलायंस पावर पारंपरिक और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स, दोनों का उपयोग करके पावर प्रोजेक्ट को डेवलप और ऑपरेट करती है. रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में पिछले तीन दिनों में 15 फीसदी से अधिक बढ़ी है.

क्यों आई शेयरों में तेजी?

कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में प्रगति के कारण रिलायंस पावर के शेयरों में मात्र तीन दिनों में 15 फीसदी की तेजी आई है. रिलायंस पावर ने ऐलान किया है कि उसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस एंटरप्राइज ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए भूटान में जीडीएल रिलायंस सोलर नाम से एक ज्वाइंट वेंचर का गठन किया है.

भूटान की एक सरकारी कंपनी, ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस एंटरप्राइजेज के बीच यह ज्वाइंट वेंचर 24 जुलाई 2025 को भूटान के एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, गेलेफू माइंडफुलनेस के अहत 50:50 की साझेदारी के साथ स्थापित किया गया था.

मजबूत हुई कंपनी की स्थिति

नया ज्वाइंट वेंचर, जीआरएसपीएल, रन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करता है. रिलायंस एंटरप्राइज ने 2,25,000 शेयरों की सदस्यता लेकर 50 फीसदी शेयर होल्डिंग में निवेश किया है, जिससे रिलायंस पावर को कंपनी में अप्रत्यक्ष रूप से 25 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त हुई है. इस विस्तार से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है, जिसकी वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

60 रुपये तक जाएगा शेयर

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्चर, टेक्निकल एवं डेरिवेटिव रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने रिलायंस पावर निवेशकों को सलाह दी है. उनका कहना है कि जुलाई में शुरू हुई तेज गिरावट के बाद, रिलायंस पावर इस हफ्ते 42-45 रुपये के दायरे में स्थिर हो गया है.

उन्होंने कहा कि रोजाना के औसत कारोबार में तेजी इस बढ़त का समर्थन करती है और सर्वोत्तम स्थिति में 60 रुपये तक की संभावित बढ़त भी संभव है. हालांकि, इस शेयर के लगातार बदलते कारोबार के इतिहास को देखते हुए, ट्रेडर्स को सावधानी से अपनी पोजीशन बनानी चाहिए और स्टॉप लॉस 41 रुपये के आसपास रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.