OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

OnePlus ने चीन में नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 13T लॉन्च किया है. इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6.3 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6,260mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं. OnePlus 13 के मुकाबले इसमें वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग नहीं है, लेकिन कीमत के लिहाज से यह दमदार विकल्प बनकर उभरता है.

वनप्लस 13 T Image Credit: OnePlus

OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 की सफलता के बाद कंपनी ने गुरुवार को चीन में OnePlus 13T को लॉन्च कर दिया. हालिया चलन में कंपनियों ने पाया है कि महंगे स्मार्टफोन्स के सस्ते वैरिएंट्स भी मार्केट में खूब बिकते हैं. OnePlus 13T, महंगे OnePlus 13 और किफायती OnePlus 13R के बीच बेहतर तरीके से फिट हो जाता है. इस फोन को लेकर ग्राहकों के बीच खासा उत्साह है और कंपनी इसके बज को देखते हुए इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स के बारे में .

डिस्प्ले

OnePlus 13T में 6.3 इंच का 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz refresh rate और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. जबकि OnePlus 13 में 6.8 इंच का 120Hz ProXDR LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है. OnePlus 13T का वज़न 185 ग्राम है और इसकी मोटाई केवल 8.55 मिमी है.

परफॉर्मेंस

OnePlus 13T में भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस शानदार हो जाती है. इसमें 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज वाले वैरिएंट्स उपलब्ध हैं.

सॉफ्टवेयर और UI

OnePlus 13T का चीनी वैरिएंट Android 15 पर चलने वाले ColorOS 15 UI के साथ आता है, जबकि भारतीय वैरिएंट में OxygenOS 15 UI देखने को मिल सकता है.

कैमरा

OnePlus 13T के रियर में 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी लेंस दिया गया है, जो OIS को सपोर्ट करता है. इसके साथ 50MP का 2x zoom टेलीफोटो लेंस भी है. वहीं, फ्रंट में 16MP का कैमरा है, जो 1080p 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

बैटरी

OnePlus 13T में 6,260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सामान्य उपयोग में एक दिन से अधिक चल सकती है. चार्जिंग के लिए बॉक्स में 80W चार्जर दिया गया है. हालांकि, OnePlus 13 की तरह इसमें 100W चार्जर या वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है.

अन्य फीचर्स

OnePlus 13T, IP65 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है, यानी यह केवल हल्के पानी के छींटों को सह सकता है. वहीं, OnePlus 13 में IP68 रेटिंग थी, जो इसे पूरी तरह वाटरप्रूफ बनाती है. OnePlus 13T में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

कीमत

OnePlus 13T के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 40,000 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, टॉप वैरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत 50,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है.

दोनों फोनों में क्या है मुख्य अंतर

फीचर्सOnePlus 13OnePlus 13T
प्रदर्शन6.82-इंच 2K+ LTPO AMOLED6.32-इंच 1.5K 8T LTPO AMOLED
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीटस्नैपड्रैगन 8 एलीट
पीछे का कैमरा50MP + 50MP 3x टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड50MP + 50MP 2x टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा32MP16MP
बैटरी6,000mAh6,260mAh
चार्जिंग100W वायर्ड + 50W वायरलेस80W वायर्ड
आईपी रेटिंगIP68 + IP69IP65
वजन213 ग्राम185 ग्राम
मोटाई8.8mm8.15mm
फिंगरप्रिंट स्कैनरइन-डिस्प्ले (अल्ट्रासोनिक)इन-डिस्प्ले (ऑप्टिकल)