Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत
Realme ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 14T 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.67 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स से लैस है. जानें इसकी कीमत और दूसरी जानकारियां.
Realme 14T 5G Launched: टेक वर्ल्ड में फिलहाल बजट फोन का दौर चल रहा है. कुछ दिन पहले मोटोरोला ने शानदार फीचर्स से लैस बजट फोन मार्केट में लॉन्च किया था. इसी कड़ी में अब Realme ने भी अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme 14T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 6.67 इंच की फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले है जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है. आइए इसकी कीमत से लेकर बाजार में उपलब्धता की तारीख और दूसरे तमाम फीचर्स की जानकारी देते हैं.
Realme 14T की कीमत और वैरिएंट
भारत में Realme 14T 5G के दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. 8GB+128GB की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं हाइर एंड वाले 8GB+256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है. इसी के साथ स्मार्टफोन के कलर के तौर पर तीन ऑप्शन उपलब्ध है. लाइटनिंग पर्पल, ऑब्सिडियन ब्लैक और सर्फ ग्रीन. ग्राहक इसकी खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज
Realme 14T की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और प्रोसेसर- Realme 14T में 6.67 इंच की फुलएचडी+AMOLED स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 1500 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में Octa Core Mediatek Dimensity 6300 6 nm प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है.
कैमरा और बैटरी- फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है. इसमें अपर्चर F/1.8 और LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस में 2 मेगापिक्सल पोट्रैट सेंसर भी है. इससे इतर, रियलमी 14T में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है. फोन में 6000mAh की बैटरी के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसी के साथ डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.