भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, भारत में पाकिस्तान का एक्स हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है, यानी अब भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल न तो दिखाई देगा और न ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे.
Pakistan Government X Handle Blocked In India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत में पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल अकाउंट को बंद कर दिया गया है. यानी अब पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे.
यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. बता दें पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं और उसे सीमापार आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अभी तक के एक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनमें
सिंधु जल संधि स्थगित: भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को समाप्त नहीं करता।
अटारी चेकपोस्ट बंद करना: एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. जिन लोगों ने वैध तरीके से सीमा पार की थी, उनको 1 मई 2025 तक पाकिस्तान वापस लौटने का निर्देश दिया गया है.
पाकिस्तानी नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध: पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा की अनुमति नहीं होगी, और पहले जारी किए गए SPES वीजा रद्द किए जाएंगे. भारतीय सीमा में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.
पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की वापसी: नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है. इन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.
भारतीय उच्चायोग से कर्मचारियों की वापसी: भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुला रहा है. इन पदों को निरस्त माना जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अंधेरे में डूबेंगे कराची-लाहौर, आटे-चावल को भी तरसेंगे लोग, सिंधु समझौता रद्द होने से टूटेगी पाक की कमर!