अनिल अंबानी के शेयरों में हड़कंप, RPower और RInfra में भारी गिरावट; जानें कितने टूटे शेयर
अनिल अंबानी की कंपनियों RPower और RInfra के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को RCom ने BSE और NSE को सूचित किया कि SBI उसके लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने की तैयारी में है और अनिल अंबानी का नाम भी केस में जोड़ा जा सकता है. इसके चलते निवेशकों में हड़कंप मच गया है.

Anil Ambani: बुधवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) ने BSE और NSE को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) उसके लोन अकाउंट को ‘फ्रॉड’ घोषित करने जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि SBI, RBI के नियमों के तहत RCom के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम फ्रॉड केस में रिपोर्ट कर सकता है. इस खबर का असर आज अनिल अंबानी की कंपनियों पर देखने को मिला. RPower और RInfra में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. तो चलिए आपको बताते हैं कि कितनी गिरावट हुई और कितना नुकसान हुआ.
Reliance Power Ltd में गिरावट
रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 3.69 फीसदी की गिरावट हुई है. इस गिरावट के साथ ही इसका शेयर 65.54 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसमें करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनी ने पिछले एक साल में 126 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Reliance Infrastructure में भी जोरदार गिरावट
Reliance Power लिमिटेड के अलावा Reliance Infrastructure लिमिटेड में भी आज जोरदार गिरावट देखने को मिली. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में आज 4.99 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ ही कंपनी के शेयर का भाव 376.95 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह से इसमें गिरावट का दौर जारी है और यह करीब 8 फीसदी तक गिर चुका है. हालांकि, कंपनी ने पिछले एक महीने में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Reliance के शेयर 12 महीने में करेंगे मालामाल! Citi और CLSA ने कहा-‘खरीदो’, दिया ये टारगेट प्राइस
क्या है रिलायंस कम्युनिकेशंस का मामला
रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने गंभीर कार्रवाई की तैयारी कर ली है. BSE और NSE को भेजे गए एक बयान में RCom ने स्वीकार किया कि SBI उसके लोन अकाउंट को फ्रॉड अकाउंट घोषित करने वाला है. इसके साथ ही, बैंक RBI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी धोखाधड़ी के मामले में शामिल कर सकता है.
RCom को कभी इसके दमदार रिटर्न के लिए जाना जाता था. 2006 से 2008 के बीच इसने 259 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया था. हालांकि, वर्तमान में इसका कारोबार बंद है. ट्रेडिंग विंडो बंद होने तक इसका शेयर भाव 1.61 रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
