IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्या बताई वजह
IndiGo एयरलाइन का स्टॉक इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, लेकिन एक बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर चेतावनी दी है. रिपोर्ट में न सिर्फ तिमाही नतीजों में गिरावट की बात कही गई है, बल्कि आगे भी दबाव बने रहने का संकेत दिया गया है। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में शुमार InterGlobe Aviation (IndiGo) को लेकर ब्रोकरेज फर्म Investec ने एक रिपोर्ट जारी की है. जहां एक ओर कंपनी के मुनाफे में गिरावट की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. यही विरोधाभास अब बाजार में चर्चा का विषय बन गया है.
Investec का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में IndiGo का PAT (शुद्ध लाभ) सालाना आधार पर 13% और तिमाही आधार पर 22% गिर सकता है. इसकी बड़ी वजह है Pratt & Whitney (P&W) से मिलने वाला मुआवजा में कमी और यात्री किरायों में नरमी. ईंधन की कीमतों में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अन्य ऑपरेशनल खर्चों के चलते मुनाफे पर दबाव बना रहेगा.
RASK-CASK स्प्रेड में गिरावट
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तिमाही में कंपनी की यूनिट आय यानी RASK (Revenue per Available Seat Kilometer) Rs5.02 तक गिर सकती है, जबकि लागत यानी CASK (Cost per ASK) Rs 4.42 तक रह सकती है. इस आधार पर RASK-CASK स्प्रेड 22% गिरकर सिर्फ Rs 0.60 पर आ सकता है. यात्री किराये में 3% और अन्य आय में 76% तक गिरावट का अनुमान है.
क्या है टारगेट प्राइस
जहां एक ओर कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल में 40 फीसदी तक चढ़ गया है, वहीं Investec का मानना है कि ये तेजी असली फंडामेंटल पर नहीं, बल्कि मैक्रो सेंटीमेंट और इंडेक्स में शामिल होने की अटकलों पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि FY26 में भी दबाव बना रहेगा क्योंकि P&W का मुआवजा और महाकुंभ जैसे इवेंट से मिलने वाला एक्स्ट्रा फायदा अब नहीं मिलेगा.
इसी आधार पर Investec ने स्टॉक पर SELL की सिफारिश की है और टारगेट प्राइस Rs 4,050 तय किया है, जो कि मौजूदा कीमत Rs 5,965 से करीब 32% नीचे है.
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका डिफेंस फ्रेमवर्क समझौते से चमके HAL, Paras Defence और डाटा पैटर्न, शेयरों पर रखें नजर
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि वर्तमान वैल्यूएशन कंपनी की असली कमाई की तस्वीर से मेल नहीं खाता. ऐसे में जिन निवेशकों ने हाल की तेजी को देखकर निवेश किया है, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
