मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
एक लोकप्रिय फिनटेक कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए अब निवेश सेवाओं की दुनिया में कदम बढ़ा दिया है. नियामक से मिली एक बड़ी मंजूरी के बाद यह कंपनी जल्द ही शेयर बाजार से जुड़ी सुविधाएं भी देने लगेगी. जानिए क्या है कंपनी की नई रणनीति और यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा…

फिनटेक सेक्टर की जानी-मानी कंपनी One MobiKwik Systems Ltd की सब्सिडियरी MobiKwik Securities Broking Pvt Ltd (MSBPL) को अब भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है. यह लाइसेंस कंपनी के लिए कैपिटल मार्केट्स में उतरने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
1 जुलाई 2025 को SEBI ने MSBPL को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया. इसके बाद अब कंपनी भारतीय शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त, डीलिंग, क्लियरिंग और सेटलमेंट जैसी सभी एक्शन ले सकेगी.
वेल्थ मैनेजमेंट की दिशा में मजबूती
कंपनी ने बयान में कहा, “यह लाइसेंस हमारे वेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल के विस्तार में रणनीतिक रूप से मदद करेगा और हमें एक कॉम्प्रिहेंसिव फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करेगा.” इस लाइसेंस से MobiKwik अब केवल पेमेंट ऐप नहीं, बल्कि निवेश और ट्रेडिंग सेवाएं भी दे सकेगी.
इससे पहले Zaak ePayment Services Pvt Ltd (Zaakpay), जो MobiKwik ग्रुप की ही एक और सब्सिडियरी है, को RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ला रही IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किए पेपर, 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
176 मिलियन यूजर्स पर भरोसा
2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा शुरू की गई MobiKwik, भारत के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट में से एक है, जिसके पास 176 मिलियन से ज्यादा यूजर्स और 46 लाख से अधिक मर्चेंट्स का नेटवर्क है. अब जब कंपनी निवेश के क्षेत्र में उतर रही है, तो यह उसके यूजर्स के लिए एक नया विकल्प और निवेशकों के लिए एक नया अवसर बन सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्या बताई वजह
