स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार
गुजरात ने शेयर बाजार में 1 करोड़ रजिस्टर्ड निवेशकों का आंकड़ा पार कर भारत का तीसरा राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया है. NSE द्वारा मई 2025 में जारी आंकड़ों के अनुसार, अब गुजरात महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के साथ उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां सबसे ज्यादा निवेशक हैं. मई में 11 लाख से अधिक नए निवेशक जुड़े हैं, जिससे कुल संख्या 11.5 करोड़ तक पहुंच गई है.

Gujarat Share Market Investors: भारत में तेजी से लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मई 2025 तक शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की संख्या करीब 11.5 करोड़ तक पहुंच गई है. इस क्षेत्र में सबसे आगे महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश रहे हैं. अब इस खास क्लब में गुजरात की भी एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं, गुजरात ने कौन-सी नई उपलब्धि हासिल की है.
गुजरात बना तीसरा राज्य
गुजरात में शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 1 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला यह भारत का तीसरा राज्य बन गया है. NSE ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है, जहां गुजरात अब महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के साथ खड़ा हो गया है.
मई में जुड़े 11 लाख नए निवेशक
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात ये तीनों राज्य देश में कुल रजिस्टर्ड निवेशकों में लगभग 36 फीसदी का योगदान करते हैं. मई 2025 में ही 11 लाख से अधिक नए निवेशक जुड़े हैं, जो मासिक आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. NSE के अनुसार, देश में कुल निवेशकों की संख्या अब 11.5 करोड़ के करीब है.
उत्तर भारत सबसे आगे
यदि क्षेत्रवार आंकड़ों की बात करें, तो उत्तर भारत अब भी टॉप पर बना हुआ है, जहां 4.2 करोड़ रजिस्टर्ड निवेशक हैं. इसके बाद पश्चिम भारत (3.5 करोड़), दक्षिण भारत (2.4 करोड़) और पूर्वी भारत (1.4 करोड़) का स्थान है. पिछले 12 महीनों में उत्तर और पूर्वी भारत में निवेशकों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जो क्रमशः 24 फीसदी और 23 फीसदी है. वहीं दक्षिण भारत में 22 फीसदी और पश्चिम भारत में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, अब आपस में जुड़ेंगे आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे; 4775 करोड़ रुपये होगा खर्च
2025 में रफ्तार हुई धीमी
अगर फरवरी 2024 से तुलना करें, तो हर 5-6 महीने में निवेशकों की संख्या में 1 करोड़ की बढ़ोतरी हो रही थी. फरवरी 2024 में निवेशक थे 9 करोड़, जो अगस्त 2024 में 10 करोड़ और जनवरी 2025 में 11 करोड़ हो गए. हालांकि मई 2025 के बाद से यह रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. अब हर महीने औसतन 10.8 लाख नए निवेशक ही जुड़ रहे हैं, जबकि 2024 में हर महीने औसतन 19.3 लाख निवेशक जुड़े थे.
Latest Stories

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम

IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्या बताई वजह
