PUBG 3.7 Update में आ रहे ये बवाल फीचर! BGMI पर भी मिलेंगे नए Map और Weapon; आओ फिर पोचिंकी
PUBG Mobile 3.7 Update को रिलीज किया जा चुका है. जानते हैं इसमें क्या नए फीचर मिलने वाले हैं. इसके अलावा नए मैप और वैपन BGMI में कब मिलेंगे, जानते हैं इस अपडेट का गेमप्ले पर क्या असर होगा. जानते हैं गोल्डन डायनेस्टी नाम से रोल आउट किए जा रहे इस अपडेट की टाइमलाइन क्या है?
Survival के अल्टीमेट गेम PUBG का नया अपडेट जारी किया गया है. ‘Golden Dynasty’ नाम से पेश किए गए PUBG 3.7 Update में नए मैप और वैपन के साथ ही पुराने मैप्स को भी रिफाइन और स्टेबल बनाया गया है. कई तरह के ग्लिच और बग्स को फिक्स करने के साथ ही हैकर्स के हथकंडों को नाकाम करने के लिए सिक्योरिटी मीट्रिक्स को भी अपडेट किया गया है.
कब शुरू होगा रोल आउट
PUBG मोबाइल 3.7 अपडेट 7 मार्च, 2025 से ही रोल आउट होना शुरू हो जाएगा. PUBG की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के साथ नए अपडेट में नए कंटेट के साथ फेयर और बेटर गेमप्ले होगा. इस अपडेट को Golden Dynasty नाम दिया गया है. इसके रोल आउट का कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि किस रीजन में Android और iOS यूजर को कब तक इसका एक्सेस मिलेगा.
एंड्रॉइड आईओएस रोलआउट का शेड्यूल
सबसे पहले रोल आउट वियतनाम में शुरू हुआ है. यहां 6 मार्च को 12:30 बजे 30%, 14:30 बजे 70% और 16:30 बजे तक 100% यूजर के लिए रोल आउट किया जा चुका है. वहीं कोरिया और जापान में 7 मार्च को 07:30 बजे 100% यूजर के लिए इसे रोलआउट किया जा चुका है. इसी तरह ताइवान में भी 7 मार्च को 08:30 बजे 100% यूजर तक अपडेट पहुंच चुका है. इसके ग्लोबल वर्जन को 7 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:00 बजे 30%, 09:30 बजे 50% और दिन में 15:30 बजे 100% यूजर के लिए रोल आउट किया गया है. लगभग इसी टाइमलाइन के साथ iOS पर भी इस अपडेट को रिलीज किया जा चुका है.
गोल्डन डायनेस्टी मोड में मिलेगा क्या खास?
गोल्डन डायनेस्टी मोड नाम से पेश किए गए इस अपडेट में नई थीम पेश की गई है, जिसमें गोल्डन सैंड (रेत) पर तैरते आईलैंड और पैलेस हैं. इसके अलावा इसमें एक आवरग्लास फीचर दिया गया है, जिससे प्लेयर नई लोकेशन खोज कर सकते हैं, ट्रेजर हंट कर सकते हैं. इसके अलावा प्रिंस ऑफ पर्सिया के डैगर ऑफ टाइम के अंदाज में खजाना पाने के लिए एक टाइम बैंडिंग खंजर को भी पेश किया गया है.
नया मैप रोंडो भी हुआ पैश
नए अपडेट में रोंडो नाम से एक मैप भी पेश किया गया है. 8 x 8 किमी का एक मैप है. इसमें ट्रैडिशनल ईस्टर्न एस्थेटिक एलिमेंट्स के साथ मॉडर्न अर्बन एलिमेंट्स को मिक्स किया गया है. तैरते हुए रेस्तरां, बांस के जंगल और और झीलें इस मैप को बेहद दिलचस्प बनाते हैं. इसके अलावा इस मैप में डायनेमिक वेदर सिस्टम का यूज किया गया है. इसके अलावा M416 और AKM के लिए एडवांस स्किन भी पेश किए गए हैं. वहीं, नए अपडेट में एरंगेल मैप में मिल्टा पावर और ब्रिज जैसी लोकेशन को फिर से इंट्रोड्यूस किया गया है.
भारत में कब आएगा ये अपडेट
भारत में PUBG बैन है. इसकी जहग BGMI चलता है. BGMI पर PUBG 3.7 वाले अपडेट मिलना तय है. हालांकि, अभी यह ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है कि इस अपडेट पर बेस्ड फीचर्स को इंडिया में कब रोल आउट किया जाएगा. हालांकि, इंडी स्पोर्स्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ये अपडेट 12 से 17 मार्च के बीच में रिलीज किए जा सकते हैं.