सरकार के इस ऐप से बंद हो जाएंगी मार्केटिंग कॉल, आप खुद कंट्रोल कर सकेंगे SMS से लेकर Unkown नंबर
अनचाही टेलीमार्केटिंग कॉल्स से बचने के लिए TRAI DND ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आप अपने नंबर को DND लिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं और स्पैम कॉल्स को रिपोर्ट कर सकते हैं. इस ऐप में आपको और भी फायदे मिलेंगे.
How to stop unwanted telemarketing calls?: दिन में कई बार ऐसे कॉल आते हैं जो मार्केटिंग से जुड़े रहते हैं जिसका आपसे कोई लेना देना नहीं होता. कई लोग तो नाम सुनकर ही कॉल कट करने लगे हैं. लेकिन इन कॉल्स को कुछ हद तक तो रोका जा सकता है. एक फुल प्रूफ तरीका है जिससे ये कॉल आनी बंद हो जाएगी. इससे जुड़ा एक सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो TRAI App से उन्हें रोक सकते हैं, रिपोर्ट कर सकते हैं. इसमें और भी फीचर्स हैं. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं और वाकई आप इससे फर्जी कॉल रोक सकते हैं या नहीं ये भी बताएंगे.
TRAI DND App
टेलीमार्केटिंग कॉल्स को रोकने के लिए आप TRAI DND ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रेस इंफॉरेमेशन ब्यूरो यानी PIB के फैक्ट चेक डिविजन ने इस बारे में साफ-साफ कहा है कि TRAI DND ऐप एक असली और भरोसेमंद ऐप है. यह ऐप टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने खुद बनाया है और इसका मकसद है लोगों को अनचाही कॉल्स और मैसेजेस से राहत दिलाना.
TRAI DND ऐप का क्या फायदा है?
यह ऐप आपके मोबाइल पर आने वाले प्रमोशनल कॉल्स और SMS को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके जरिए आप:
- अपने नंबर को DND (Do Not Disturb) लिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि टेलीमार्केटिंग कॉल्स बंद हो जाएं.
- अगर कोई स्पैम कॉल या मैसेज आता है, तो आप उसे ऐप में रिपोर्ट कर सकते हैं.
- किसी विशेष कंपनी या प्रमोशन को अनुमति भी दे सकते हैं अगर आप चाहें तो.
और भी हैं फायदे
- आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन आपको प्रमोशनल कॉल करे और कौन नहीं.
- आप बार-बार आने वाले स्पैम से बच सकते हैं.
- यह ऐप इस्तेमाल करना बहुत आसान है, एंड्रॉइड और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है.
- यह ऐप पूरी तरह सरकारी है, तो इसमें डेटा सुरक्षा को लेकर भी भरोसा किया जा सकता है.