OnePlus Nord 5: 30,000 रुपये से कम में शानदार गेमिंग फोन, 144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस

वनप्लस नॉर्ड 5 फोन न सिर्फ शानदार गेमिंग देता है, बल्कि 30,000 रुपये से कम कीमत में भी उपलब्ध है. यह इस कीमत में सबसे अच्छा गेमिंग फोन है. गेमिंग के साथ-साथ यह रोजमर्रा के कामों में भी बेहतरीन है. नॉर्ड 5 का 6.83 इंच का डिस्प्ले बड़ा और रंगों से भरा हुआ है. इसकी 144Hz रिफ्रेश रेट इस कीमत के फोन्स में सबसे ज्यादा है.

30,000 रुपये से कम में शानदार गेमिंग फोन Image Credit: Money 9

OnePlus Nord 5: वनप्लस नॉर्ड 5 फोन न सिर्फ शानदार गेमिंग देता है, बल्कि 30,000 रुपये से कम कीमत में भी उपलब्ध है. यह इस कीमत में सबसे अच्छा गेमिंग फोन है. गेमिंग के साथ-साथ यह रोजमर्रा के कामों में भी बेहतरीन है. नॉर्ड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है, जो इस कीमत में मिलना मुश्किल है. यह फोन BGMI और जेनशिन इम्पैक्ट जैसे भारी गेम्स को आसानी से चला लेता है, बिना किसी रुकावट के. इसमें 12GB LPDDR5X रैम है, जो 33 फीसदी तेज और 24 फीसदी ज्यादा पावर बचाने वाली है. नया GPU चिप गेम्स में शानदार ग्राफिक्स देता है, जिसमें हार्डवेयर-बेस्ड रे ट्रेसिंग और एड्रेनो फ्रेम मोशन इंजन 2.0 है. इससे गेम्स में फ्रेम रेट्स हाई रहते हैं.

शानदार डिस्प्ले

नॉर्ड 5 का 6.83 इंच का डिस्प्ले बड़ा और रंगों से भरा हुआ है. इसकी 144Hz रिफ्रेश रेट इस कीमत के फोन्स में सबसे ज्यादा है. टच रिस्पॉन्स 3000Hz का है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग को बहुत स्मूथ बनाता है. BGMI जैसे गेम्स में 120Hz पर भी गेमप्ले और एनिमेशन बहुत तेज और स्मूथ रहते हैं. ज्यादा परफॉर्मेंस वाले फोन्स में गर्म होने की समस्या हो सकती है, लेकिन नॉर्ड 5 ऐसा नहीं है. इसके पीछे है इसका क्रायो-वेलोसिटी VC कूलिंग सिस्टम, जिसमें 7,300 mm² का बड़ा वाष्प चैंबर है. यह फोन को 4-5 डिग्री तक ठंडा रखता है.

हर काम में तेज

गेमिंग के अलावा, नॉर्ड 5 रोजमर्रा के कामों में भी तेज है. इसकी 6800mAh बैटरी पूरे दिन आसानी से चलती है, चाहे आप वीडियो स्ट्रीम करें या गेम खेलें. 80W फास्ट चार्जर इसे 90 मिनट में 0 से 100% चार्ज कर देता है. इसका 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा दिन की रोशनी में शार्प और नेचुरल फोटो लेता है. पोर्ट्रेट मोड में भी यह बढ़िया काम करता है. 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए अच्छा है.

डिजाइन और सॉफ्टवेयर

8.1mm पतला डिजाइन और मैट-ग्लॉसी फिनिश इसे स्टाइलिश बनाता है. ऑक्सीजनOS सॉफ्टवेयर साफ, तेज और बिना फालतू ऐप्स के है. यह यूज करने में आसान और स्मूथ है. नॉर्ड 5 की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह 30,000 रुपये के आसपास मिल सकता है. खासकर फेस्टिवल सीजन में डील्स और बेहतर हो सकती हैं. गेमिंग और रोजमर्रा के लिए यह एक शानदार फोन है.

ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस