300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) का IPO शेयर अलॉटमेंट आज, 8 अगस्त 2025 को तय होने की संभावना है. यह IPO 7 अगस्त को बंद हुआ और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अलॉटमेंट होने के बाद, आप अपने शेयर का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का यह IPO 130 करोड़ रुपये का था. इसके शेयर की कीमत 65 से 70 रुपये थी, और एक लॉट में 211 शेयर थे.

Highways Infrastructure IPO: हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) का IPO शेयर अलॉटमेंट आज, 8 अगस्त 2025 को तय होने की संभावना है. यह IPO 7 अगस्त को बंद हुआ और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसे 300 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. 8 अगस्त 2025 को खबर लिखते वक्त हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर ग्रे मार्केट में 106 रुपये के आसपास थे. ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत यह बताती है कि लोग शेयर को कितना पसंद कर रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है.
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
अलॉटमेंट होने के बाद, आप अपने शेयर का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- बीएसई (BSE): https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- एनएसई (NSE): https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
- बिगशेयर सर्विसेज: https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html
इन वेबसाइट्स पर जाकर आप अपने आवेदन नंबर, पैन नंबर या डीमैट अकाउंट डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं.
IPO का सब्सक्रिप्शन
हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का यह IPO 130 करोड़ रुपये का था. इसके शेयर की कीमत 65 से 70 रुपये थी, और एक लॉट में 211 शेयर थे. इस आईपीओ के लिए 1.60 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन इसके लिए 482 करोड़ से ज्यादा शेयरों की डिमांड आई. यानी यह 300.61 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII): इनका हिस्सा 447.32 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): इनका हिस्सा 420.57 गुना भरा.
- रिटेल इनवेस्टर्स: इनका हिस्सा 155.58 गुना सब्सक्राइब हुआ.
लिस्टिंग डेट
हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 12 अगस्त 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. अगर ग्रे मार्केट की कीमत सही रही, तो शेयर 106 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. इससे निवेशकों को 51% से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है. लेकिन ध्यान दें, ग्रे मार्केट की कीमतें अनौपचारिक होती हैं और इन पर पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए.
हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में
हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) एक भारतीय कंपनी है, जो 1995 में शुरू हुई थी. यह कंपनी तीन तरह के काम करती है:
- टोल कलेक्शन: यह टोल प्लाजा चलाती है और ANPR और RFID जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करती है. अब तक कंपनी ने 24 टोल प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 7 चला रही है.
- ईपीसी प्रोजेक्ट्स: कंपनी सड़कें, पुल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बनाती है. इसने 63 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 20 पर काम कर रही है.
- रियल एस्टेट: कंपनी कमर्शियल और रिहायशी प्रॉपर्टी बनाती और बेचती है.
Latest Stories

11 अगस्त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्य, जानें कहां पहुंचा GMP

₹43 का प्राइस बैंड, ₹51,000 का लिस्टिंग गेन! हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी का खुला IPO; जानें क्या है GMP के इशारे

वीडियो सर्विलांस और बायोमेट्रिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी लाने वाली है IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP; जानें डिटेल्स
