AI² Awards 2026: TV9 नेटवर्क की पहल बदल रही सिनेमाई कहानी गढ़ने और कहने का भविष्य

TV9 Network ने AI² Awards 2026 पेश किया है. यह एक अनोखा मंच है जहां, Artificial Intelligence और मानव रचनात्मकता मिलकर कहानियां गढ़ने और कहने के नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक खुले रहेंगे. विजेताओं की घोषणा WITT–News9 Global Summit 2026 में होगी.

TV9 Network AI² Awards Image Credit: Money9live

दुनिया में कहानी कहने का तरीका तेजी से बदल रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ टेक्नोलॉजी का हिस्सा नहीं रहा, बल्कि यह कलाकार की कल्पना को नई उड़ान देने वाला साथी बन चुका है. स्क्रिप्टिंग से लेकर साउंडस्केप और विजुअल डिजाइन तक, AI आज रचनात्मक प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली और प्रयोगधर्मी बना रहा है. इसी बदलते दौर में TV9 Network ने एक क्रांतिकारी पहल AI² Awards 2026 की घोषणा की है.

AI और कला के संगम का पहला बड़ा मंच

यह देश का पहला ऐसा अवॉर्ड प्लेटफॉर्म है, जो AI की क्षमताओं और मानव कल्पना की गहराई को एक साथ लाकर नया सिनेमाई अनुभव गढ़ने की कोशिश करता है. TV9 Network का मानना है कि AI कलाकार की जगह नहीं लेता, बल्कि उसकी सोच को कई गुना विस्तार देता है. इसीलिए AI² Awards 2026 उन क्रिएटर्स को आमंत्रित करता है जो तकनीक और कला के मेल से कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

कौन हो सकता है शामिल?

ये अवॉर्ड्स छात्रों, स्वतंत्र कलाकारों, नए फिल्ममेकर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और उन प्रयोगधर्मी स्टोरीटेलर्स के लिए खुले हैं जो AI की मदद से म्यूजिक वीडियो, एनीमेशन, डॉक्यूमेंट्री, ब्रैंडेड कंटेंट और नए हाइब्रिड फॉर्मेट्स में काम कर रहे हैं. मकसद है ऐसे युवा क्रिएटर्स को सामने लाना जो भविष्य की सिनेमैटिक भाषा तैयार कर रहे हैं.

स्टोरीटेलिंग का लोकतंत्रीकरण

एक समय फिल्मों के लिए बड़े सेट, भारी टीम और महंगे उपकरण जरूरी थे. आज वही रचनात्मक शक्ति एक अकेले क्रिएटर के हाथ में है, जो AI की मदद से कैरेक्टर डिजाइन कर सकता है, एनिमेशन बना सकता है और हाई-इम्पैक्ट विजुअल्स तैयार कर सकता है. डिजिटल एडिटिंग की तरह AI भी सिनेमाई कला का लोकतंत्रीकरण कर रहा है. कम संसाधनों में बड़े आइडिया साकार हो रहे हैं.

रजिस्ट्रेशन और जूरी राउंड

AI² Awards 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक खुले रहेंगे. देशभर से आए हर एंट्री को फिल्ममेकर्स, टेक्नोलॉजिस्ट्स और क्रिएटिव विजनरीज की जूरी की तरफ से बारीकी से परखा जाएगा. जूरी राउंड फरवरी 2026 में मुंबई में आयोजित होगा, जो नवाचार, कल्पना और नए सिनेमाई व्याकरण का उत्सव होगा.

कब होगी विजेताओं की घोषणा?

AI² Awards के विजेताओं की घोषणा मार्च 2026 में WITT–News9 Global Summit 2026 नई दिल्ली में की जाएगी. यहां चयनित फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी होगी, जहां वैश्विक मीडिया, तकनीक और इनोवेशन जगत के नेता इन क्रिएशंस को देखेंगे. इसके अलावा AI और रचनात्मकता के बदलते रिश्ते पर एक विशेष पैनल डिस्कशन भी आयोजित होगा, जो इस विषय पर वैश्विक संवाद को नई दिशा देगा.

कला और एल्गोरिद्म के बीच नई साझेदारी

जैसे-जैसे कला और एल्गोरिद्म के बीच की रेखाएं धुंधली हो रही हैं, AI² Awards 2026 उन सभी क्रिएटर्स को अवसर दे रहा है, जो भविष्य की सिनेमैटिक भाषा को परिभाषित करना चाहते हैं. एक ऐसी भाषा गढ़ रहे हैं, जिसमें तकनीक कलाकार की संवेदना को और प्रखर बनाती है, उसे प्रतिस्थापित नहीं करती.

Latest Stories

दिल्ली में सामने आया SIM घोटाला, एक ही ID पर जारी हुई सैकडों SIM; CBI जांच में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

भारत में नहीं शुरू हुई स्टारलिंक की सर्विस, कंपनी ने जारी की सफाई, कहां- तकनीकी गड़बड़ी से दिखी प्लान की कीमत

घर में Starlink का इंटरनेट चलाने के लिए हर महीने 2000-4000 नहीं बल्कि चुकाने होंगे इतने रुपये, कंपनी ने बताई कीमत

अब बिजली भी WiFi जैसी… तार-प्लग-सॉकेट से आजादी! पंखे, मिक्सी होंगे Air-Powered; होगा वायरलेस का दौर!

घूंघट में दुल्हन नहीं, छिपा हो सकता है साइबर ठग; प्यार-शादी के झांसे देकर खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

दोस्त बनकर घर लूट रहे साइबर चोर, जानें क्या ठगी का नया तरीका ‘इम्पर्सोनेशन स्कैम’, चेतावनी जारी