अब बस वॉयस कॉल के जरिए भेजें पैसे, भरें बिल और चेक करें बैलेंस, शुरू हुई UPI 123Pay सेवा

भारत अब डिजिटल भुगतान के उस दौर में पहुंच रहा है जहां स्मार्टफोन या इंटरनेट के बिना भी UPI ट्रांजैक्शन संभव हो रहे हैं. UPI 123Pay एक ऐसी तकनीक है जो सिर्फ एक वॉयस कॉल के जरिए पैसे भेजने, बिल भरने या बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है. यह पहल खास तौर पर उन करोड़ों भारतीयों के लिए है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और जिनके पास इंटरनेट की सीमित पहुंच है.

भारतीय रिजर्व बैंक और NPCI ने इसे डिजिटल समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है. IOB, Airtel Payments Bank और MissCallPay जैसे प्लेटफॉर्म इस टेक्नोलॉजी को गांवों और छोटे कस्बों तक पहुंचा रहे हैं अब बुजुर्ग, किसान, मजदूर और ग्रामीण परिवार भी “बोलकर भुगतान” कर सकेंगे. इससे भारत का डिजिटल भुगतान तंत्र और भी समावेशी, सरल और भरोसेमंद बनेगा.