Vivo और iQOO फोन हुए अब और बेहतर, OriginOS 6- BlueOS 3 के साथ नया डिजाइन लॉन्च; AI फीचर्स से है लैस

Vivo ने अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच यूजर के लिए OriginOS 6 और BlueOS 3 लॉन्च किया है. नया अपडेट Vivo X300 Pro, Vivo X300 और iQOO 15 पर शुरू होगा और बाद में पुराने मॉडल पर आएगा. इसमें नया यूजर इंटरफेस, AI-पावर्ड टूल्स जैसे Live Photo AI Removal और AI Voice Prompts शामिल हैं.

Vivo ने अपने स्मार्टफोन के लिए OriginOS 6 और BlueOS 3 लॉन्च किया है. Image Credit: Vivo

Vivo OS update: Vivo ने चीन में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 और स्मार्टवॉच के लिए BlueOS 3 लॉन्च किया है. नया सिस्टम Android 16 पर आधारित है और सबसे पहले Vivo X300 Pro, Vivo X300 और iQOO 15 स्मार्टफोन में मिलेगा. इस अपडेट में नया डिजाइन, कई AI टूल्स और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए खास इंजन शामिल है. कंपनी आने वाले महीनों में इसे पुराने मॉडल्स के लिए भी रोलआउट करेगी.

नया डिजाइन Apple से प्रेरित

OriginOS 6 में पूरी तरह बदला हुआ इंटरफेस दिया गया है. होम पेज, लॉक स्क्रीन और ऐप्स को नया रूप मिला है. इसमें सर्कुलर आइकन, कर्व्ड एज विजेट्स और ऑटो एडजस्ट होने वाला क्लॉक विजेट शामिल है. यह डिजाइन Apple के Liquid Glass से प्रेरित बताया गया है. इसके साथ ही Atomic Island फीचर भी जोड़ा गया है जो Dynamic Island जैसा है.

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नया सिस्टम

Vivo ने इस सिस्टम में नया Blue River Smooth Engine शामिल किया है. इसमें सुपर कोर कंप्यूटिंग, डुअल रेंडरिंग आर्किटेक्चर और फोटोनिक स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे ऐप्स के बीच स्विच करते समय एनीमेशन और टच रिस्पॉन्स बेहतर होता है और लैग कम महसूस होता है. Vivo का दावा है कि यूजर्स को अब ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.

AI टूल्स से रोजमर्रा का काम आसान

नए सिस्टम में कई AI फीचर जोड़े गए हैं जैसे AI असिस्टेंट, AI समरी, AI फोटो रिमूवल और Circle to Search 2.0. खास फीचर Live Photo AI Removal की मदद से यूजर्स लाइव फोटो में भी अनचाहे ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं. साथ ही AI इमेज एडिटर फोटो की क्वालिटी बढ़ाने और उन्हें PDF में बदलने की सुविधा देता है.

स्मार्टवॉच के लिए BlueOS 3

Vivo ने BlueOS 3 को भी पेश किया है जो स्मार्टवॉच के लिए बनाया गया है. यह सिस्टम सबसे पहले Vivo Watch 5 और iQOO Watch 5 में 3 नवंबर से पब्लिक बीटा में शुरू होगा. कंपनी के अनुसार Vivo Watch GT 2 में इस सिस्टम से 33 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है. इसमें नए वॉच फेस, एनिमेशन और Blue Heart V कॉलिंग सपोर्ट भी होगा.

रोलआउट शेड्यूल नवंबर से शुरू

Vivo नवंबर 2025 से मई 2026 तक चरणबद्ध तरीके से OriginOS 6 रोलआउट करेगा. शुरुआत Vivo X Fold 5, X200 सीरीज और iQOO 13 से होगी. इसके बाद आने वाले महीनों में X Fold 3, X100 सीरीज, S30, iQOO 11 और अन्य मॉडल्स को भी अपडेट मिलेगा. आखिरी चरण में अप्रैल और मई 2026 में Y सीरीज को अपडेट दिया जाएगा.

iPhone जैसा अनुभव Android में

Vivo का यह अपडेट iPhone जैसे डिजाइन और स्मूद परफॉर्मेंस पर फोकस करता है. कंपनी ने UI को मॉडर्न लुक दिया है और कई AI फीचर्स के जरिये रोजमर्रा के काम को आसान बनाने की कोशिश की है. नए Blue River इंजन और Atomic Island जैसे फीचर इसे बाकी Android स्किन से अलग बनाते हैं.

Latest Stories

10वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ 1000 रुपये लेकर घर से निकले, आज Zoho में कर रहे टेक एक्सपर्ट का काम; खूब हो रही चर्चा

मासूमों पर साइबर ठगों की नजर, सेफ रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, सरकार ने जारी की चेतावनी

2TB तक स्टोरेज, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी! लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy M17 5G; ₹12,499 से शुरू

मेटा के इस प्रोजेक्ट से भारत बनेगा डेटा कनेक्टिविटी का ग्लोबल हब, मुंबई और विशाखापट्टनम होंगे सेंटर, जानें डिटेल

अब AI बनेगा दुकानदारों का नया सेल्समैन, Jio का एजेंटिक असिस्टेंट लिखेगा ऑर्डर, बताएगा ऑफर और करेगा ग्राहकों से बात!

बेटी की शादी का सपना, ठगों ने किया चकनाचूर, तीन बीघा जमीन बेचकर पिता ने जमा किया पैसा, उड़े 44 लाख