Vivo X200T लॉन्च, 6200mAh बैटरी, Zeiss कैमरा और बहुत कुछ; जानें कितनी है कीमत और कब से होगी बिक्री
Vivo ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200T लॉन्च कर दिया है. 60,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह फोन Zeiss कैमरा सिस्टम, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ प्रीमियम यूजर्स को टारगेट करता है.
Vivo X200T Launch: Vivo ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज को और मजबूत करते हुए Vivo X200T को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन X200 लाइनअप का चौथा मॉडल है और इसे खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो 60,000 रुपये से कम कीमत में एक प्रीमियम और ऑलराउंडर फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं. कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप सेगमेंट में बढ़ती कंपटीशन के बीच Vivo X200T कैमरा, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर सपोर्ट के मामले में संतुलित पैकेज के तौर पर सामने आया है.
भारत में कीमत, सेल डेट और ऑफर्स
Vivo X200T को भारत में 27 जनवरी को लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है, जो 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन 3 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे Flipkart, Vivo की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. कंपनी इस फोन पर 5000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत और कम हो सकती है.
डिस्प्ले और डिजाइन
Vivo X200T में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसकी खास बात है 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है. फोन की मोटाई करीब 7.9mm है और इसका वजन 203 ग्राम है, जिससे यह प्रीमियम होने के बावजूद हाथ में संतुलित महसूस होता है. साथ ही, फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा देती है.
कैमरा का हाल?
फोटोग्राफी के लिए Vivo X200T में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें
- 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ),
- 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस,
- और 50MP का टेलीफोटो लेंस, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. कैमरा मॉड्यूल को पीछे की तरफ सर्कुलर डिजाइन में दिया गया है, जो फोन को एक प्रीमियम लुक देता है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Vivo X200T को पावर देता है MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, जिसे 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह कॉम्बिनेशन हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित फीचर्स के लिए काफी दमदार माना जा रहा है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 के साथ आता है. Vivo ने इस डिवाइस के लिए 5 साल तक Android OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जो इस सेगमेंट में इसे लॉन्ग-टर्म यूज के लिए खास बनाता है.
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के मामले में Vivo X200T काफी एडवांस है. इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, 5G/4G LTE और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 45W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बॉक्स में वायर्ड चार्जर मिलता है, जबकि वायरलेस चार्जर अलग से खरीदना होगा.
कुल मिलाकर
Vivo X200T उन यूजर्स के लिए एक मजबूत फ्लैगशिप विकल्प बनकर उभरता है, जो 60 हजार रुपये से कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं. Zeiss कैमरा सिस्टम, लेटेस्ट Android, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में Vivo की स्थिति को और मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें- नेशनल लेवल का शूटर निकला साइबर ठगी गिरोह का मददगार, 40 लाख की ठगी केस में गिरफ्तार