Tatkal टिकट बुक करने से पहले न करें यह गलती, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका; हर यात्री को होनी चाहिए ये जानकारी
कई बार सारी तैयारी के बावजूद Tatkal का विकल्प स्क्रीन पर आता ही नहीं है. लोग सोचते हैं कि वेबसाइट खराब है या सर्वर डाउन है. असल वजह अक्सर कुछ और होती है. बहुत से यात्रियों के IRCTC अकाउंट से आधार लिंक नहीं होता. इसी कारण Tatkal बुकिंग अपने आप बंद रहती है. रेलवे ने फर्जी बुकिंग और दलालों को रोकने के लिए आधार Verification जरूरी किया है.
IRCTC tatkaal: अगर आपने कभी सुबह ठीक 9.59 बजे IRCTC पर लॉग इन किया हो और दिल की धड़कन तेज हो गई हो, तो आप जानते हैं कि Tatkal टिकट बुक करना कितना तनाव भरा होता है. लेकिन कई बार सारी तैयारी के बावजूद Tatkal का विकल्प स्क्रीन पर आता ही नहीं है. लोग सोचते हैं कि वेबसाइट खराब है या सर्वर डाउन है. असल वजह अक्सर कुछ और होती है. बहुत से यात्रियों के IRCTC अकाउंट से आधार लिंक नहीं होता.
इसी कारण Tatkal बुकिंग अपने आप बंद रहती है. रेलवे ने फर्जी बुकिंग और दलालों को रोकने के लिए आधार Verification जरूरी किया है. अगर यह पहले से जुड़ा हो तो बुकिंग के समय घबराहट नहीं होती और टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए बेहतर है कि जरूरत पड़ने से पहले ही यह काम पूरा कर लिया जाए.
Tatkal के लिए आधार क्यों जरूरी
रेलवे की ऑनलाइन टिकट सर्विस चलाने वाली संस्था IRCTC ने Tatkal टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य किया है. इसका मकसद असली यात्रियों को फायदा देना और बॉट या एजेंटों की बुकिंग रोकना है. अगर अकाउंट से आधार नहीं जुड़ा होगा तो Tatkal का बटन दिखाई ही नहीं देगा. सामान्य टिकट बुकिंग पर इसका असर नहीं पड़ता.
बुकिंग से पहले यह जरूर जांचें
Tatkal की कोशिश करने से पहले कुछ बातों की पुष्टि कर लें. आपका IRCTC यूजर ID और पासवर्ड याद हों. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू हो ताकि OTP आ सके. और IRCTC प्रोफाइल की जानकारी आधार से बहुत अलग न हो. अगर OTP नहीं आया तो आगे की प्रक्रिया रुक जाएगी.
IRCTC से आधार कैसे जोड़ें
IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें. My Account सेक्शन में जाकर Link Your Aadhaar या Authenticate User विकल्प चुनें. अपना 12 अंकों का आधार नंबर सावधानी से भरें. इसके बाद आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे डालें और सबमिट करें. कुछ ही सेकंड में लिंक होने का संदेश दिख जाएगा.
पहले से लिंक है या नहीं, कैसे पता करें
कई लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने पहले ही आधार जोड़ रखा है. लॉग इन करके My Account में देखें. अगर आधार जुड़ा है तो Verified लिखा होगा. अगर नहीं जुड़ा है तो लिंक करने का विकल्प दिखेगा. इसे पहले ही जांच लेना समझदारी है. सबसे ज्यादा दिक्कत नाम के अंतर से आती है. थोड़ा फर्क चलेगा, लेकिन बहुत अलग हुआ तो लिंक नहीं होगा. दूसरी बड़ी समस्या मोबाइल नंबर की होती है. अगर आधार में पुराना नंबर दर्ज है तो पहले उसे अपडेट कराना जरूरी है.