WhatsApp ने किया बड़ा अपडेट: iOS में मल्टी-अकाउंट सपोर्ट से लेकर चैनल एडमिन नोटिफिकेशन तक, जानें यूजर्स के लिए क्या बदला

इस हफ्ते WhatsApp के अपडेट सिर्फ फीचर नहीं, बल्कि यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह बदलने वाले सुधार हैं. iOS में मल्टी-अकाउंट सपोर्ट एक गेमचेंजर है, चैनल एडमिन नोटिफिकेशन कंट्रोल चैनल मैनेजमेंट को प्रोफेशनल बनाते हैं, Pixel VIPs के लिए दिया गया प्राइवेसी फीचर संवेदनशील डेटा की सुरक्षा बढ़ाता है.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: TV9

WhatsApp New Features: व्हाट्सएप ने इस हफ्ते ऐसे कई फीचर जारी किए हैं जो ऐप के रोजाना के इस्तेमाल को और आसान, सुरक्षित और सिस्टमेटिक बनाते हैं. चाहे आप iPhone यूज करें या Android, मल्टी-अकाउंट, चैनल नोटिफिकेशन, ग्रुप टैग, प्राइवेसी कंट्रोल और बीटा स्विच जैसे अपग्रेड यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए लाए गए हैं.

एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट

iOS यूजर्स लंबे समय से एक फीचर का इंतजार कर रहे थे. वह है एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करने का. इस हफ्ते WhatsApp ने आखिरकार इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अब यूजर्स के पास यह सुविधा है कि वे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों नंबरों को बिना ऐप बदलें, एक ही WhatsApp में चला सकें. इस बदलाव की सबसे बड़ी खूबी यह है कि दोनों अकाउंट की चैट, मीडिया, नोटिफिकेशन और प्राइवेसी सेटिंग्स पूरी तरह अलग रहती हैं यानी ऑफिस का मैसेज, पर्सनल अकाउंट के नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा .

अब हर गतिविधि की जानकारी आपके हिसाब से

WhatsApp चैनल चलाना सिर्फ पोस्ट डालना नहीं है, बल्कि यह समझना भी जरूरी है कि फॉलोअर्स कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. इसी को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp ने iOS पर बीटा 25.34.10.71 में एक नया नोटिफिकेशन मैनेजमेंट सेक्शन जारी किया है.

अब चैनल ओनर्स और को-एडमिन्स अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन-कौन से नोटिफिकेशन चाहिए.
अगर उन्हें पता करना है कि कितने नए लोग चैनल से जुड़े या किस पोस्ट पर ज्यादा रिएक्शन आए, तो वह इसे ऑन रख सकते हैं. अगर किसी एडमिन ने बदलाव किया या कोई कंटेंट एडिट किया तो उसका अलर्ट भी मिलेगा.

अब VIPs Widget से WhatsApp डेटा छुपाया जा सकता है

Google Pixel के VIPs Widget का मकसद है आपके सबसे जरूरी 8 कॉन्टैक्ट्स की एक्टिविटी एक जगह दिखाना. लेकिन WhatsApp चाहती है कि जिन यूजर्स की चैट ज्यादा पर्सनल है, उन्हें यह कंट्रोल मिले कि वे व्हिजेट में कौन-सी जानकारी दिखाना चाहते हैं. Android बीटा 2.2535.2 में WhatsApp ने यही ऑप्शन दिया है. अब आप Pixel VIPs Widget को पूरी तरह ब्लॉक कर सकते हैं ताकि वह WhatsApp के मैसेज, कॉल या मीडिया को न दिखाए.

WhatsApp में आने वाला है बीटा स्विच फीचर

अब से बीटा वर्जन इस्तेमाल करने के लिए Play Store की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. WhatsApp एक नया सिस्टम ला रही है जिसमें चुनिंदा यूजर्स WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर ही बीटा वर्जन में स्विच कर सकेंगे. यह फीचर WhatsApp Web Beta की तरह काम करेगा. यूजर एक बार स्विच करेंगे और इसके बाद बीटा ऐप खुद-ब-खुद बैकग्राउंड में अपडेट होता रहेगा.
लेकिन यह फीचर सबको नहीं दिखेगा. WhatsApp इसे बहुत सीमित लोगों को देगा ताकि बड़े पैमाने पर बग न फैले और परफॉर्मेंस स्थिर बनी रहे.

अब WhatsApp का About बन गया है Dynamic

WhatsApp ने पुराने स्टैटिक अबाउट को एक नए सिस्टम से बदल दिया है. अब About चैट के अंदर भी दिखता है और इसमें कस्टम टेक्स्ट, इमोजी, मूड अपडेट या एक्टिविटी भी डाल सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि अब About पर एक टाइमर लगाया जा सकता है कुछ घंटों, कुछ दिनों या पूरे एक महीने के लिए. टाइमर पूरा होते ही यह अपडेट अपने-आप हट जाता है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है जिन्हें बार-बार अपना स्टेटस अपडेट करना पड़ता है—जैसे मीटिंग में हूं, यात्रा पर हूं, उपलब्ध नहीं हूं, आदि.

इसे भी पढ़ें- X ने लॉन्च किया ‘About This Account’ फीचर, अब पता चल सकेगा कौन-सा अकाउंट असली है या फर्जी