WhatsApp–Telegram पर बड़ा बदलाव: DoT का नया SIM-Binding Rule, हर 6 घंटे में Auto Logout

भारत का नया SIM-binding rule मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल का तरीका बदलने जा रहा है. इस नियम के बाद WhatsApp, Telegram और अन्य मैसेंजर ऐप्स केवल उसी फोन में चल पाएंगे जिसमें वही SIM लगी हो. अगर SIM बदल दी जाती है, तो ऐप की एक्सेस तुरंत रुक जाएगी. इसके अलावा WhatsApp Web हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट होगा, जिससे अनजान डिवाइस पर लंबे समय तक लॉगइन रहने का जोखिम खत्म होगा.

सरकार ने यह कदम बढ़ते SIM frauds, साइबरक्राइम और मैसेजिंग ऐप्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया है. इसका असर खास तौर पर ऑफिस यूजर्स, dual-SIM फोन रखने वालों, multi-device सेटअप पर और विदेश जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. कई लोग अब एक ही SIM को एक्टिव रखकर ही अपने ऐप्स चला पाएंगे.