
Online Payment अटकने पर क्या करें? Payment क्यों हो रहा है फेल?
सोमवार, 12 मई को देशभर में UPI पेमेंट सर्विस अचानक ठप हो गई, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. तकनीकी खराबी के कारण Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से ट्रांजैक्शन फेल होने लगे. डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के अनुसार, सबसे ज्यादा शिकायतें शाम 7 बजे दर्ज की गईं, जिनकी संख्या 900 से ज्यादा रही.
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रांजैक्शन फेल, QR कोड स्कैन न होने और UPI सर्वर रिस्पॉन्स न मिलने जैसी समस्याओं की जानकारी दी. यह तकनीकी आउटेज NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के सर्वर या पेमेंट गेटवे में आई दिक्कतों के कारण हुआ हो सकता है.
फिलहाल, किसी भी पेमेंट ऐप की ओर से आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है. अगर आपका पेमेंट अटक गया है, तो घबराएं नहीं—अधूरे ट्रांजैक्शन का पैसा बैंक खाते में वापस आ जाता है. ऐसे में दोबारा ट्राय करने से पहले कुछ मिनट रुकें या वैकल्पिक पेमेंट विकल्प अपनाएं.
More Videos

Vodafone Idea की सैटेलाइट चाल से Starlink और Jio-Airtel को टक्कर, अब गांव में भी मिलेगा 4G-5G

Wireless Internet की रेस में तेजी, Jio और Airtel की टेंशन बढ़ी Starlink की एंट्री से

Starlink vs Airtel Jio VI | TRAI | Satellite Internet पर फिर फंस गया पेंच? | TRAI पर किसने लगाया आरोप?
