चीन की इस चाल से फंस गई पूरी दुनिया! ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा ड्रैगन को हुआ?
चीन ने अमेरिका के लगाए गए टैरिफ के बावजूद वैश्विक व्यापार में अपनी बढ़त बनाए रखी है. ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा चीन को हुआ क्योंकि अमेरिकी टैरिफ का असर चीन के निर्यात पर कम पड़ा और उसने अपने माल की आपूर्ति अन्य देशों की ओर बढ़ा दी. दुनिया भर में चीनी सस्ते सामान की बाढ़ आ गई, जिससे अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में चिंता बढ़ी है. भारत समेत कई देशों को अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पड़ रहे हैं.
भारत ने स्थानीय उद्योगों को बचाने और चीनी माल की बाढ़ से निपटने के लिए कई नीतिगत उपाय शुरू किए हैं. इस स्थिति ने व्यापारिक संतुलन को प्रभावित किया और वैश्विक आर्थिक संकट की आशंका बढ़ा दी. विशेषज्ञों के अनुसार, चीन की रणनीति ने दुनिया को इस तरह फंसा दिया कि ट्रेड वॉर का असली असर अमेरिका और अन्य विकसित देशों पर पड़ रहा है. अब सवाल यह है कि क्या दुनिया समय रहते चीन के डंपिंग रणनीति का मुकाबला कर पाएगी या फिर सस्ते चीनी माल की बाढ़ वैश्विक बाजारों को और प्रभावित करेगी.
More Videos
Dollar vs Euro : डॉलर के राज को खत्म कर देगा यूरो , ट्रंप की नीतियां या और कोई है इसकी बड़ी वजह; Asian Euro-Tilt Explained!
China Debt Trap | US Economy | अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक, कोई नहीं बचा चीनी कर्ज के जाल से!
चीन ने खत्म की गोल्ड टैक्स छूट! ज्वेलर्स और ग्राहकों पर डबल मार, क्या बढ़ेगा गोल्ड क्राइसिस?




