ब्राजील पर फूटा ट्रंप टैरिफ बम, लगेगा 50% शुल्क, इन 7 दूसरे देशों को भी भेजा गया लेटर
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार तमाम देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. अब उन्होंने ब्राजील समेत 8 दूसरे देशों पर टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की है. इस सिलसिले में उन्हें लेटर भी भेजा गया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर दी. तो कितना लगेगा टैरिफ और कौन-कौन से देश हैं शामिल, यहां जानें.
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ धमाका खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसकी चपेट में ब्राजील आ गया है. ट्रंप ने बुधवार को ब्राजील के सामानों पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. इसके अलावा उन्होंने सात दूसरे देशों पर भी 20% से 30% तक के टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की है. इसे लेकर उन्हें लेटर भी भेजा गया है, जिसमें उन्हें टैरिफ दरों की जानकारी दी गई है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर उन देशों की जानकारी दी, जिसे लेटर भेजकर टैरिफ दरों की जानकारी दी गई है. उन्होंने BRICS पर भी निशाना साधा. मंगलवार को कैबिनेट बैठक में BRICS देशों पर को चेताते हुए कहा कि यह संगठन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के लिए बनाया गया है. वे ऐसा नहीं होने देंगे. लिहाजा उन्होंने BRICS देशों को चेतावनी दी कि उन्हें 10% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.
इन देशों को भेजा गया लेटर
- लीबिया
- इराक
- अल्जीरिया
- फिलीपींस
- ब्रुनेई
- मोल्डोवा
- श्रीलंका
- ब्राजील
यह भी पढ़ें: ये NBFC कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस शेयर, प्रमोटरों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 480800 शेयर
22 देश ट्रंप के निशाने पर
इससे पहले ट्रंप ने 14 देशों को व्यापार घाटे और अमेरिकी निर्यात में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए टैरिफ की चेतावनी दी थी. अब नए देशों के साथ कुल 22 देश उनके टैरिफ अभियान के दायरे में आ गए हैं. इनमें लाओस, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश, सर्बिया, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया और हर्जेगोविना, मलेशिया, ट्यूनीशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान शामिल हैं. ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “1 अगस्त 2025 से सभी टैरिफ लागू होंगे. इसमें कोई बदलाव या देरी नहीं होगी.