ये NBFC कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस शेयर, प्रमोटरों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 480800 शेयर
एनबीएफसी कंपनी Usha Financial Services ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कंपनी उन्हें 1:1 रेशियों में यानी एक पर एक बोनस शेयर देगी. इसके अलावा कंपनी ने कुछ और अहम चीजों की भी मंजूरी दी है. तो कब तक मिलेगा अतिरिक्त शेयर का लाभ, स्टॉक के क्या हैं हाल जानें डिटेल.

Usha Financial Services Bonus Share: NBFC कंपनी उषा फाइनेंशियल आजकल सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कंपनी उन्हें 1 पर 1 बोनस शेयर बांटेगी. इसके तहत 10 रुपये के प्रत्येक मौजूदा शेयर के बदले एक अतिरिक्त 10 रुपये का बोनस शेयर दिया जाएगा. यह बोनस सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से दिया जाएगा. बोनस से पहले कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 21,73,76,310 रुपये (2,17,37,631 शेयर) थी, जो बोनस के बाद दोगुनी होकर 43,47,52,620 रुपये (4,34,75,262 शेयर) हो जाएगी.
कंपनी के ये भी हैं प्लान
बोनस शेयरों के अलावा उषा फाइनेंशियल ने अपने अधिकृत शेयर पूंजी को 26 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 44 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी 6 सितंबर 2025 तक इन बोनस शेयरों को क्रेडिट या डिस्पैच करने की योजना बना रही है. कंपनी के इस ऐलान से निवेशकों में उत्साह है. हालांकि इस खुशखबरी के बावजूद उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 3.64% की गिरावट दर्ज की गई. शेयर 80.95 रुपये के पिछले बंद से फिसलकर 78 रुपये पर आ गए. दिन के दौरान यह 84.55 रुपये के इंट्रा डे हाई और 77.55 रुपये के लो लेवल तक गया था. कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 168 रुपये और निचला स्तर 48.65 रुपये रहा है.
प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़ी
प्रमोटरों ने हाल ही में कंपनी के 4,80,800 शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी अक्टूबर 2024 की तुलना में बढ़कर 74.54% हो गई है. कंपनी का मार्केट कैप 170 करोड़ रुपये है. वहीं शेयर का PE अनुपात 12.3x है, जो इंडस्ट्री के 25.2x की तुलना में काफी कम है, यानी शेयर अभी भी आकर्षक वैल्यूएशन पर है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी पर अडानी का राज, 4000 करोड़ में की डील, अब पावर सेक्टर में बढ़ेगा दबदबा
क्या करती है उषा फाइनेंशियल?
मई 1995 में स्थापित उषा फाइनेंशियल सर्विसेज एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो कर्ज देती है. यह कंपनी दूसरे NBFC, कॉरपोरेट्स और MSME को वर्किंग कैपिटल के लिए कर्ज देती है, जिसमें विशेष रूप से छोटे उद्यमी एवं महिलाओं को समर्थन दिया जाता है. इसके अलावा, कंपनी ग्रीन फाइनेंसिंग पर भी ध्यान दे रही है, यानी ये इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी फाइनेंसिंग के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब
