एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल
Asian Paints: एशियन पेंट्स ने कहा कि कंपनी ने अक्जो नोबेल इंडिया में अपने निवेश से पूरी तरह से बाहर निकल लिया है. यह बिक्री पेंट सेक्टर में बढ़ी हुई गतिविधियों के बीच हुई है. एशियन पेंट्स का शेयर बुधवार को 2,498.75 रुपये पर बंद हुआ.

Asian Paints: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने बुधवार 9 जुलाई को अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड में अपनी पूरी 4.42 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. एशियन पेंट्स के पास कंपनी के पेड़ अप कैपिटल के 20,10,626 इक्विटी शेयर थे. यह ट्रांजेक्शन 3,651 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एक बल्क डील के माध्यम से किया गया, जिससे कुल डील का मूल्य लगभग 734 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही, एशियन पेंट्स ने कहा कि कंपनी ने अक्जो नोबेल इंडिया में अपने निवेश से पूरी तरह से बाहर निकल लिया है. यह बिक्री पेंट सेक्टर में बढ़ी हुई गतिविधियों के बीच हुई है. JSW पेंट्स ने हाल ही में डुलक्स निर्माता का 8,986 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था.
अक्जो नोबेल प्रमोटर्स
JSW के साथ समझौते के तहत डच कंपनी अपनी हिस्सेदारी दो प्रमोटर संस्थाओं के माध्यम से बेचेगी. इसमें इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास अक्जो नोबेल इंडिया में 50.46 फीसदी हिस्सेदारी है और इसे होल्डिंग/प्रमोटर संस्था के रूप में क्लासिफाइड किया गया है. इसके अलावा, अक्जो नोबेल कोटिंग्स इंटरनेशनल बी.वी. के पास 24.30 फीसदी हिस्सेदारी है.उसे भी होल्डिंग/प्रमोटर संस्था के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
एशियन पेंट्स का शेयर बुधवार को 2,498.75 रुपये पर बंद हुआ. इसमें 0.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
पेंट के मार्केट में बड़ा बदलाव
भारत के 90,000 करोड़ रुपये के पेंट बाजार पर वर्तमान में एशियन पेंट्स, बिड़ला ओपस, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक, इंडिगो पेंट्स और अक्जो नोबेल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों का दबदबा है. इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आदित्य बिड़ला समूह की बिड़ला ओपस के आने के साथ आया, जिसने फरवरी 2024 में ऑपरेशन शुरू किया था.
एशियन पेंट्स से बाहर निकल गई थी रिलायंस
अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले महीने एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. रिलायंस ने वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान जनवरी 2008 में 500 करोड़ रुपये का निवेश करके एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी खरीदी थी.
Latest Stories

Cryogenic OGS ने मार्केट में मचाई धूम, IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स; शेयर 90% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

रुपया चढ़ा, बाजार फिसला, आईटी, फार्मा और ऑटो शेयर गिरे, ऑर्डर के बाद RailTel में खरीदारी

छोटा स्टॉक, बड़ा एक्शन! 32 पैसे वाले शेयर में तूफानी ट्रेडिंग, 16 जुलाई पर निवेशकों की नजर!
