रुपया चढ़ा, बाजार फिसला, आईटी, फार्मा और ऑटो शेयर गिरे, ऑर्डर के बाद RailTel में खरीदारी

आज, 10 जुलाई को बाजार तेज खुला था, हालांकि चंद मिनटों में अपनी चाल बदल ली और लाल निशान में पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 83,492 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 20 अंक फिसलकर 25,455 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, फार्मा और ऑटो शेयर दबाव में कारोबार करते नजर आए.

शेयर मार्केट आज का. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, 10 जुलाई को बाजार की शुरुआत तेज देखने को मिली थी. हालांकि कुछ ही मिनट में बाजार लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 83,492 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 20 अंक फिसलकर 25,455 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, फार्मा और ऑटो शेयर दबाव में कारोबार करते नजर आए.

RailTel Corporation of India में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में ही RailTel के शेयर चढ़ गए. इस दौरान कंपनी के शेयरों डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. दरअसल, कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार से 17.47 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह इस महीने का उसका तीसरा बड़ा ऑर्डर है. इसका असर शेयरों पर देखने को मिला.

गुरुवार को रुपये की मजबूत शुरुआत

10 जुलाई, गुरुवार को भारतीय रुपया थोड़ा मजबूत होकर खुला. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.61 पर खुला, जबकि बुधवार को यह 85.67 पर बंद हुआ था. यानी रुपये की शुरुआती स्थिति पिछले दिन की तुलना में थोड़ी बेहतर रही.

निफ्टी के टॉप-गेनर

कंपनीखुलने का भावदिन का हाईदिन का लोपिछला बंदकरंट भावबदलाव (%)
टाटा स्टील₹160.00₹160.94₹159.79₹159.00₹160.35+0.85%
पावर ग्रिड₹300.00₹302.70₹300.00₹299.65₹301.70+0.68%
एक्सिस बैंक₹1170.10₹1175.00₹1168.30₹1164.70₹1171.00+0.54%
श्रीराम फाइनेंस₹684.00₹687.35₹682.00₹681.05₹684.55+0.51%
अडानी एंटरप्राइजेज₹2591.00₹2604.00₹2584.30₹2583.00₹2595.10+0.47%
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

निफ्टी के टॉप लूजर

कंपनीखुलने का भावदिन का उच्चतमदिन का न्यूनतमपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)बदलाव (%)
टाटा मोटर्स₹692.00₹692.00₹685.00₹692.80₹686.60-0.89%
सिप्ला₹1,489.00₹1,490.90₹1,478.00₹1,491.70₹1,479.20-0.84%
अपोलो हॉस्पिटल्स₹7,455.00₹7,455.00₹7,404.00₹7,469.00₹7,409.00-0.80%
महिंद्रा एंड महिंद्रा₹3,172.10₹3,192.60₹3,151.00₹3,176.30₹3,152.10-0.76%
भारती एयरटेल₹2,028.60₹2,028.60₹2,004.40₹2,019.70₹2,005.30-0.71%
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी में 11 अंकों की तेजी साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 246 अंकों की भारी बिकवाली देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 30.54 अंकों की तेजी रही.
  • ताइवान के बाजार में 73 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.49 फीसदी बढ़त देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

9 जुलाई को बाजार गिरावट के बाद बंद हुआ था. सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 46 अंक फिसलकर 25,476 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 में से 29 शेयर गिरे और 21 चढ़कर बंद हुए थे. NSE का मेटल इंडेक्स 1.40 फीसदी, रियल्टी 1.49 फीसदी, ऑयल एंड गैस 1.25 फीसदी और IT 0.78 फीसदी गिरकर बंद हुए. ऑटो, FMCG, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.