‘Hello Trump’ हमारे अमेरिकी कस्टमर को नहीं है टैरिफ से प्रॉब्लम, हम शिपमेंट के लिए तैयार हैं; इस CEO ने कर दिया बड़ा ऐलान
अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में हड़कंप मचा है और निर्यातकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. तिरुपुर, नोएडा और लुधियाना जैसे प्रमुख केंद्र प्रभावित हैं. इस बीच Teestra Lifestyle के सीईओ वसंत मारीमुथु ने दावा किया कि उनके अमेरिकी कस्टमर्स को टैरिफ से कोई समस्या नहीं है और कंपनी अगले सैंपल शिपमेंट के लिए तैयार है.

Trump Tariff: अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इस फैसले ने रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. तिरुपुर, नोएडा और लुधियाना जैसे प्रमुख निर्यात केंद्रों में निर्यातकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कई अमेरिकी खरीदारों ने नए ऑर्डर रोक दिए हैं या निर्यातकों पर बढ़ी हुई लागत का एक हिस्सा वहन करने का दबाव बना रहे हैं. हालांकि इस निराशाजनक माहौल में एक भारतीय कंपनी ने दावा किया है कि उसके अमेरिकी कस्टमर्स को इस अतिरिक्त टैरिफ से कोई परेशानी नहीं है.
हम अमेरिका में अपने अगले सैंपल शिपमेंट के लिए तैयार हैं
इस उथल-पुथल के बीच, Teestra Lifestyle के संस्थापक और सीईओ वसंत मारीमुथु ने एक अलग ही कहानी पेश की है. उनकी कंपनी, जो व्यवसायों के लिए कस्टम टी-शर्ट और छोटे बैच के परिधान बनाने में माहिर है, इस टैरिफ बढ़ोतरी से अप्रभावित नजर आ रही है.
मारीमुथु ने सोशल मीडिया पर सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को संबोधित करते हुए लिखा, “Hello Mr. Trump – हम अमेरिका के लिए अपने अगले सैंपल शिपमेंट के लिए तैयार हैं. अमेरिका में हमारे ग्राहक अतिरिक्त टैरिफ से सहमत हैं. यही वह वैल्यू है जो हम अपने मर्चेंडाइज में लाते हैं.”
अरबों डॉलर के निर्यात पर अनिश्चितता
भारत वैश्विक स्तर पर वस्त्र और परिधान का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है. वित्त वर्ष 2024 में भारत से 34.4 अरब डॉलर का निर्यात हुआ. इनमें से लगभग आधा निर्यात अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाजारों तक पहुंचा है. ट्रम्प के 50 फीसदी टैरिफ से इसे गहरा धक्का लगने की उम्मीद है. भारत सालाना लगभग 22,000 मिलियन पीस वस्त्रों का उत्पादन करता है. वहीं, इसके वैल्यू चेन में लाखों लोगों को रोजगार मिलता है.
ट्रम्प के टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया
टैरिफ को लेकर भारत सरकार ने कड़ा जवाब दिया है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगी और इसके बजाय नए बाजारों को खोलने के प्रयासों में तेजी लाएगी. गोयल ने जोर देकर कहा कि अगर कोई हमारे साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करना चाहता है, तो भारत हमेशा तैयार है. लेकिन हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे.
Latest Stories

सोने की कीमतें आसमान छू गईं! जानिए निवेशकों के लिए कौन सा दिन बना मुनाफेदार; चांदी का क्या रहा हाल

शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, बोले- विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के साथ सबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत बना यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर, ट्रंप से 50% शुल्क झेलते हुए जारी रखा निर्यात
