सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद भी GMP ने पकड़ी रफ्तार, दमदार लिस्टिंग गेन का मिल रहा संकेत; जानें कितना हो सकता है मुनाफा

Sattva Engineering Construction IPO का सब्सक्रिप्शन 29 अगस्त 2025 को बंद हुआ और इसे 198.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था. NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 351.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल निवेशकों ने 172.89 गुना तक बोली लगाई है. इसका प्राइस बैंड 70-75 रुपये तय किया गया था.

Sattva इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन आईपीओ Image Credit: money9live.com

Sattva Engineering Construction IPO: कई IPO ऐसे होते हैं जिनका सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद भी GMP उछलता रहता है. कुछ ऐसा ही Sattva Engineering Construction IPO के GMP में देखने को मिल रहा है. इस IPO का सब्सक्रिप्शन 29 अगस्त 2025 को बंद हो गया है लेकिन आज इसका GMP ने रफ्तार पकड़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Sattva Engineering Construction IPO: कब खुला था IPO

Sattva Engineering Construction IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और 29 अगस्त 2025 को बंद हुआ है. 35.38 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 0.47 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है.

Sattva Engineering Construction IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Sattva Engineering Construction IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक कुल 198.17 गुना सब्सक्राइब किया गया है. सबसे ज्यादा हलचल NII कैटेगरी में देखने को मिली और इसमें 351.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके बाद रिटेल निवेशकों ने भी इसमें जमकर खरीदारी की और इसमें 172.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है, वहीं QIB कैटेगरी में 123.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

इसका प्राइस बैंड 70-75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 1600 शेयर थे. हालांकि, रिटेल निवेशकों को इसमें 3 लॉट के लिए बोली लगानी थी और इसके लिए उन्हें 2,40,000 रुपये निवेश करने पड़े हैं.

Sattva Engineering Construction IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार

Sattva Engineering Construction IPO के GMP में शनिवार को तेजी आई है. investorgain.com के मुताबिक, आज इसका GMP बढ़कर 26 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपने प्राइस बैंड 75 रुपये के मुकाबले 101 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 34.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. GMP के मुताबिक रिटेल निवेशकों को उनके निवेश पर कुल 41,600 रुपये का मुनाफा मिलने का संकेत मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: 32 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने लगाई छलांग, 2 सितंबर तक मिलेगा निवेश का मौका; पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक

क्या करती है कंपनी

दिसंबर 2005 में स्थापित, Sattva Engineering Construction लिमिटेड चेन्नई की एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जो पानी के इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉटर मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है. 40 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, कंपनी तमिलनाडु लोक निर्माण विभाग और चेन्नई महानगर जल आपूर्ति एवं सीवरबोर्ड जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने वाला एक प्रमुख श्रेणी-1 ठेकेदार है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.