आधार कार्ड में नाम की गलती? घर बैठे ऐसे करें सुधार, वरना अटक सकते हैं कई सरकारी और बैंकिंग के काम

आधार कार्ड पर नाम की छोटी-सी गलती भी बड़ी परेशानी बन सकती है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक, हर जगह दिक्कत आती है. UIDAI की ऑनलाइन सुविधा से आप घर बैठे नाम सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. जानें क्या है पूरी प्रक्रिया.

आधार कार्ड पर कैसे बदलें गलत नाम? Image Credit: Priyanka Parashar/Mint via Getty Images

Aadhaar Card Name Correction: भारत में आधार कार्ड अब लगभग हर सरकारी और निजी काम के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, पासपोर्ट बनवाने से लेकर बच्चों के एडमिशन तक हर जगह आधार नंबर और उस पर दर्ज जानकारी की मांग होती है. ऐसे में अगर आधार कार्ड पर नाम की छोटी-सी गलती भी हो जाए तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है.

दरअसल, नाम में एक अक्षर की गलत स्पेलिंग, अतिरिक्त शब्द या गलत टाइपिंग के कारण कई बार आधार डिटेल्स दूसरे दस्तावेजों से मैच नहीं कर पाती, जिसकी वजह से आवेदन या तो देर से प्रोसेस होते हैं या फिर सीधे खारिज कर दिए जाते हैं. यही वजह है कि UIDAI ने अब आधार सुधार की प्रक्रिया को और सरल और यूजर-फ्रेंडली बना दिया है. सबसे बड़ी सुविधा यह है कि अब आपको आधार केंद्र पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन नाम अपडेट कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है आधार पर सही नाम दर्ज होना?

  • सरकारी योजनाएं: अगर आपके आधार और बैंक अकाउंट में नाम मेल नहीं खाता, तो DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत मिलने वाली सब्सिडी या लाभ रुक सकता है.
  • बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं: KYC वेरिफिकेशन में परेशानी हो सकती है, जिससे लोन, कार्ड या अकाउंट से जुड़ी सेवाएं अटक सकती हैं.
  • PAN-आधार लिंकिंग: इनकम टैक्स रिटर्न भरने और PAN से आधार लिंक कराने में गड़बड़ी हो सकती है.
  • पासपोर्ट या वीजा: पासपोर्ट आवेदन के दौरान आधार, पैन और अन्य आईडी प्रूफ में नाम का फर्क आवेदन रिजेक्ट करवा सकता है.
  • शैक्षणिक और रोजगार कार्य: स्कूल/कॉलेज एडमिशन या जॉब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में समस्या हो सकती है.

आधार कार्ड में नाम की गलती कैसे सुधारें?

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं.
  • वहां जाकर Update Aadhaar / myAadhaar सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको लॉग-इन करना होगा. इसके लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. इसे भरकर आगे बढ़ें.
  • लॉग-इन करने के बाद Self-Service Update Portal (SSUP) पर जाएं.
  • यहां से आप नाम (Name) अपडेट करने का विकल्प चुनें.
  • अब अपना सही नाम टाइप करें. ध्यान रहे कि यह नाम आपके अन्य आधिकारिक दस्तावेजों (जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि) से मेल खाता हो.
  • अपनी पहचान से संबंधित सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स (जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • जानकारी को एक बार ध्यान से जांच लें और फिर Update Request सबमिट करें.
  • सबमिशन के बाद आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.

कितने दिन में होगा सुधार?

आमतौर पर UIDAI द्वारा जानकारी की जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, 7 से 10 कार्यदिवस में आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट हो जाती हैं. अपडेट पूरा होने के बाद आप UIDAI पोर्टल से नया e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Photo Update: अब सिर्फ ₹100 में बदलें आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो, जानें पूरी प्रक्रिया