32 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने लगाई छलांग, 2 सितंबर तक मिलेगा निवेश का मौका; पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक
Snehaa Organics IPO निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. 32.68 करोड़ रुपये के इस IPO को पहले दिन ही 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 115-122 रुपये तय हुआ है और 2 सितंबर 2025 तक निवेश का मौका मिलेगा. अलॉटमेंट 3 सितंबर को और लिस्टिंग 5 सितंबर को होने की उम्मीद है.

Snehaa Organics IPO: निवेशकों का रुझान Snehaa Organics IPO में जबरदस्त देखने को मिल रहा है. पहले दिन ही इसे जमकर सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं आज इसके GMP ने भी छलांग लगा दी है. इस IPO में निवेश का मौका 2 सितंबर तक मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले दिन ये कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही जानेंगे इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Snehaa Organics IPO: डिटेल्स
Snehaa Organics IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अगस्त 2025 को खुला था. वहीं इसमें निवेश का मौका 2 सितंबर तक मिलने वाला है. 32.68 करोड़ रुपये के इस IPO में 0.27 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO का अलॉटमेंट 3 सितंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 5 सितंबर 2025 है.
Snehaa Organics IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
Snehaa Organics IPO का प्राइस बैंड 115-122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 1000 शेयर हैं लेकिन रिटेल निवेशकों को इसमें 2 लॉट की बोली लगानी होगी. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,44,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो पहले दिन ही ये पूरा सब्सक्राइब हो गया है. पहले दिन ये कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 1 गुना, NII कैटेगरी में 1.06 गुना और रिटेल कैटेगरी में 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में दिखी है.
Snehaa Organics IPO: GMP में उछाल
Snehaa Organics IPO के GMP में शनिवार को तेजी आई है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP शनिवार को बढ़कर 33 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपने प्राइस बैंड 122 रुपये के मुकाबले 155 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 27.05 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. GMP के मुताबिक रिटेल निवेशकों को 33,000 (2 लॉट) रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ये ट्रांसफॉर्मर कंपनियां बन सकती हैं ग्रोथ का पावरहाउस, 2026 तक ₹40000 करोड़ का होने वाला है मार्केट; निवेशक रखें नजर
क्या करती है कंपनी
Snehaa Organics लिमिटेड की स्थापना 2017 में हुई थी. यह एक सॉल्वेंट रिकवरी कंपनी है जो इंडस्ट्री द्वारा इस्तेमाल किए गए सॉल्वेंट्स को इकट्ठा करके, उन्हें शुद्ध करके दोबारा इस्तेमाल लायक बनाती है, जिससे पर्यावरण को स्थायी समाधान मिलता है.
हैदराबाद में स्थित अपनी आधुनिक फैक्ट्री में कंपनी अलग-अलग तरह के सॉल्वेंट्स पर कुशलता से काम करती है और उन्हें सीधे बाजार में बेचती है. इसकी मुख्य ताकत इसकी आधुनिक तकनीक, फार्मा इंडस्ट्री में अच्छी रेप्युटेशन और हैदराबाद का स्ट्रैटेजिक लोकेशन है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

पैसा रखें तैयार! हिंदुस्तान कोका-कोला और Haier क्लाइंट वाली कंपनी लाएगी ₹2400 करोड़ का IPO, DRHP फाइल

सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद भी GMP ने पकड़ी रफ्तार, दमदार लिस्टिंग गेन का मिल रहा संकेत; जानें कितना हो सकता है मुनाफा

₹24,000 तक लिस्टिंग गेन का मौका! खुलने से पहले GMP ने लगाई लंबी छलांग, जानें एक लॉट की क्या है कीमत
