अगले सप्ताह ONGC, NTPC जैसी दिग्गज कंपनियों में दिखेगी हलचल, डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस तक का होगा एक्शन

Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड तारीख, वो दिन होता है, जब इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड भुगतान के अनुरूप एडजस्ट हो जाती है. अगले सप्ताह एक्स डिविडेंड कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में ओएनजीसी, एनटीपीसी, ऑयल इंडिया, गुजरात गैस, पतंजलि फूड्स जैसी कंपनियां शामिल हैं.

इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: Getty image

Dividend Stocks: सोमवार एक सितंबर से शुरू होने वाले नए सप्ताह में कई कंपनियों में हलचल देखने को मिलने वाली है, ये एक्स डिविडेंड कारोबार करेंगी. इस लिस्ट में देश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. एक्स-डिविडेंड तारीख, वो दिन होता है, जब इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड भुगतान के अनुरूप एडजस्ट हो जाती है. इस दिन, शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाता है, जिसका अर्थ है कि उस दिन से शेयरों पर अगले डिविडेंड भुगतान का मूल्य लागू नहीं होता. डिविडेंड जारी करने का भुगतान उन सभी शेयरधारकों को किया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की सूची में शामिल होंगे.

इन दिग्गज कंपनियों में दिखेगा एक्शन

अगले सप्ताह एक्स डिविडेंड कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में ओएनजीसी, एनटीपीसी, ऑयल इंडिया, गुजरात गैस, पतंजलि फूड्स, जनरल इंश्योरेंस कॉर्प, कॉनकॉर्ड बायोटेक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर, सोमवार 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में एक्स डिविडेंड कारोबार करेंगे.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कई कंपनियों ने बोनस निर्गम और स्टॉक स्प्लिट सहित अन्य कॉर्पोरेट एक्शन की भी घोषणा की.

सोमवार, 1 सितंबर 2025 को एक्स डिविडेंड कारोबार वाले शेयर

एलिवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड, एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, कानपुर प्लास्टिपैक लिमिटेड, पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, ऋषिरूप लिमिटेड, त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड.

मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को एक्स डिविडेंड कारोबार वाले शेयर

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड, बंसल रूफिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ईपीएल लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, हिकल लिमिटेड, आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड, मोडिसन लिमिटेड, मुकेश बाबू फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, पनामा पेट्रोकेम लिमिटेड, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी लिमिटेड, टीपीएल प्लास्टेक लिमिटेड और यशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड.

बुधवार, 3 सितंबर 2025 को एक्स डिविडेंड कारोबार वाले स्टॉक

असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, कैरारो इंडिया लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, जीसी वेंचर्स लिमिटेड, इंटरनेशनल कम्बशन इंडिया लिमिटेड, कोविलपट्टी लक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल्स लिमिटेड, पतंजलि फूड्स लिमिटेड, पोकर्ना लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, प्रीवेस्ट डेनप्रो लिमिटेड, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड और यश हाईवोल्टेज लिमिटेड.

गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को एक्स डिविडेंड कारोबार वाले स्टॉक

ए-1 लिमिटेड, एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड, अक्षरकेम इंडिया लिमिटेड, असाही सोंगवोन कलर्स लिमिटेड, एएसआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बैद फिनसर्व लिमिटेड, भारत बिजली लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केमफैब अल्कलीज लिमिटेड, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, कम्फर्ट कमोट्रेड लिमिटेड, कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड, एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड, फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, गुजरात गैस लिमिटेड, गुजरात थेमिस बायोसिन लिमिटेड, इंडोको रेमेडीज लिमिटेड, इंडसिल हाइड्रो पावर एंड मैंगनीज लिमिटेड, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, कोपरन लिमिटेड, लेक्स निंबले सॉल्यूशंस लिमिटेड, लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड, माजदा लिमिटेड, मच कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड, नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, नाहर पॉलीफिल्म्स लिमिटेड, नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, नेशनल प्लास्टिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एनआईआईटी लिमिटेड, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स लिमिटेड, एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी), परफेक्टपैक लिमिटेड, पीओसीएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड, रूबी मिल्स लिमिटेड, सवेरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लिमिटेड, श्री जगदंबा पॉलिमर्स लिमिटेड, सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड, एसएनएल बियरिंग्स लिमिटेड, स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड, सुप्रजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड, सूर्या रोशनी लिमिटेड, थेमिस मेडिकेयर लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड, टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड, यूनी एबेक्स अलॉय प्रोडक्ट्स लिमिटेड, यूनिवर्सल केबल्स लिमिटेड और विंध्य टेलीलिंक्स लिमिटेड.

ये हैं वे शेयर जो आने वाले हफ्ते में बोनस इश्यू घोषित करेंगे

हाल्डर वेंचर लिमिटेड ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. सोमवार, 2 सितंबर 2025 को शेयर एक्स बोनस टेड करेंगे.

क्या है बोनस इश्यू?

बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जो मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने की अनुमति देती है. डिविडेंड भुगतान बढ़ाने के बजाय, कंपनियां शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर डिस्ट्रिब्यूट करने की पेशकश करती हैं. उदाहरण के लिए, कंपनी अपने प्रत्येक 10 शेयरों पर एक बोनस शेयर दे सकती है.

ये हैं वे स्टॉक जो आगामी सप्ताह में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करेंगे

पावना इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर स्प्लिट 10 रुरये से 1 रुपये तक होगा. शेयर स्प्लिट के बाद सोमवार 1 सितंबर 2025 को कारोबार करेंगे.

ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट लिमिटेड का शेयर स्प्लिट 10 रुपये से 1 रुपये तक होगा. शेयर स्प्लिट के बाद मंगलवार 2 सितंबर 2025 को कारोबार करेंगे.

क्या है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जो तब होती है जब कोई कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है. जारी किए गए शेयरों की कुल संख्या में पहले से धारित शेयरों के आधार पर एक निर्दिष्ट रेश्यो से वृद्धि की जाती है. हालांकि, यदि बकाया शेयरों की संख्या एक विशिष्ट मल्टीपल से बढ़ जाती है, तो सभी बकाया शेयरों का कुल मूल्य (रुपये में) समान रहता है क्योंकि स्प्लिट से कंपनी के मूल्य में कोई बदलाव नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने कही ये बात, BUY-Sell or Hold; क्या करें निवेशक?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.