रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने कही ये बात, BUY-Sell or Hold; क्या करें निवेशक?
RIL Share Outlook: कई बड़े ऐलान के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई है. शेयर की चाल आने वाले समय में कैसी रहेगी आइए एक्सपर्ट से इस बारे में जान लेते हैं. एजीएम के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

RIL Share Outlook: हमेशा की तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) एक पावर पैक इंवेंट था, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, न्यू एनर्जी विस्तार और ग्लोबल सहयोग से लेकर बहुप्रतीक्षित जियो आईपीओ के लॉन्च तक की घोषणाएं हुईं. इन घोषणाओं ने टेक-बेस्ड बदलाव के लिए समूह की महत्वाकांक्षा की पुष्टि की तथा भविष्य के प्रमुख उद्योगों और ग्रोथ एरिया में इसके नेतृत्व की स्थिति को मजबूत किया. हालांकि, कई बड़े ऐलान के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई है. शेयर की चाल आने वाले समय में कैसी रहेगी आइए एक्सपर्ट से इस बारे में जान लेते हैं.
जियो आईपीओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आखिरकार यह घोषणा करके वैल्यू-अनलॉकिंग की तारीखें तय कर दीं कि जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में भारतीय शेयर बाजार में आएगा. बाजार के जानकारों के अनुसार, जियो भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. इसके अलावा, पीटीआई की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बाजार के जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि 10 फीसदी शेयर बिक्री जल्द ही हो सकती है.
AI में विस्तार
RIL का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस एजीएम का सबसे अहम हाइलाइट रहा. एक नई सब्सिडियरी कंपनी, रिलायंस इंटेलिजेंस, का शुभारंभ और मेटा के साथ सहयोग, अगली पीढ़ी की तकनीकों की ओर एक रणनीतिक मोड़ का संकेत देते हैं. रिलायंस ने वार्षिक आम बैठक में कई एआई-आधारित प्रोडक्ट भी लॉन्च किए.
न्य एनर्जी बिजनेस
कंपनी ने अपने न्य एनर्जी बिजनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और मुकेश अंबानी ने कहा कि यह एक दिन O2C व्यवसाय जितना बड़ा हो सकता है. यह RIL के लॉन्ग टर्म विजन और लगातार एनर्जी की और उसके रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है.
कैसी रहेगी RIL के शेयर की चाल?
आने वाले दिनों में रिलायंस के शेयर की चाल कैसी रहेगी इस बारे में आस्था जैन ने बताया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस के शेयर को फिलहाल होल्ड कर सकते हैं. इसका अहम सपोर्ट 1360 रुपये के स्तर पर है. अगर इस लेवल से नीचे की क्लोजिंग आई तो शेयर में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है.
बता दें कि आस्था जैन ने यह आउटलुक एजीएम में हुई घोषणाओं से पहले दिया था. एजीएम के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और ये 1,356 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने इन 8 स्टॉक्स में लगाया पैसा, भाव ₹100 से भी कम; रखें रडार में

1 महीने में 45% उछला शेयर, अब नाइजीरियन कंपनी के साथ हुआ 3 साल का करार; सोमवार को दिखेगा असर!

हेल्थ सेक्टर की Zydus का विदेशी पासा, खरीद ली ब्रिटेन की कंपनी; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
