1 महीने में 45% उछला शेयर, अब नाइजीरियन कंपनी के साथ हुआ 3 साल का करार; सोमवार को दिखेगा असर!

तेलंगाना की सैंप्रे न्यूट्रिशन लिमिटेड ने नाइजीरिया की टोलेरम वेलनेस लिमिटेड के साथ तीन साल का मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट साइन किया है. इस करार के तहत कंपनी न्यूट्रास्यूटिकल और फूड प्रोडक्ट्स बनाएगी और सप्लाई करेगी. डील से अगले तीन सालों में करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद है.

3 साल का करार Image Credit: @Canva/Money9live

Sampre Nutrition Ltd Signs 3 year Agreement: Sampre Nutrition Ltd ने शनिवार, 30 अगस्त को फाइलिंग के जरिये जानकारी दी कि उसने नाइजीरिया की Tolaram Wellness Ltd के साथ तीन साल का मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट साइन किया है. इस समझौते के तहत कंपनी न्यूट्रास्यूटिकल और फूड प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करेगी और इन्हें सप्लाई करेगी. तेलंगाना स्थित सैंप्रे न्यूट्रिशन का कहना है कि यह करार उसके लिए न्यूट्रास्यूटिकल और फूड सेक्टर में कारोबार को मजबूती देने वाला साबित होगा. इसके साथ ही कंपनी को वैश्विक बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

क्या है कॉन्ट्रैक्ट?

कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट अगले तीन सालों में करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस दिलाएगा. सैंप्रे न्यूट्रिशन के मुताबिक, यह समझौता उनकी क्वालिटी-ड्रिवन एक्सपैंशन स्ट्रेटेजी को मजबूत करेगा और कंपनी को भरोसेमंद तरीके से वैश्विक ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाएगा. इससे पहले भी सैंप्रे न्यूट्रिशन ने हाल ही में Rama Exports के साथ तीन साल का मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था, जिसकी डील की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये था.

फोटो क्रेडिट- @BSE

क्या करती है कंपनी?

सैंप्रे न्यूट्रिशन कन्फेक्शनरी और फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वह अपनी ग्रोथ को तेज करने के लिए फंडरेजिंग की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्रेफरेंशियल इश्यू और दूसरे रास्तों से पूंजी जुटा सकती है.

यह भी पढ़ें- ₹2 से कम भाव वाला पेनी स्टॉक, 5 साल में 1478% रिटर्न; अब ₹500 करोड़ जुटाने की योजना, मंडे को रहेगा फोकस

शेयरों में दिख रही दमदार तेजी

Sampre Nutritions के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से दमदार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार, 29 अगस्त को कंपनी के शेयर 1.99 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 78.52 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 22 कारोबार सत्र में से कंपनी के शेयर तकरीबन 19 बार अपर सर्किट पर बंद हुए हैं. इसी वजह से पिछले 1 सप्ताह में इसके भाव 6.11 फीसदी और 1 महीने में 45.46 फीसदी तक चढ़ गए हैं. हालांकि, 1 साल के दौरान कंपनी ने 9.73 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 5 साल में इसने 471.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52वीक हाई स्तर 101.17 रुपये और लो 20.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 165 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- महीनेभर में 69% और 1 साल में 24428% चढ़ा ये स्टॉक, अब कंपनी कर रही ₹300 करोड़ जुटाने की प्लानिंग

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.