छोटा स्टॉक, बड़ा एक्शन! 32 पैसे वाले शेयर में तूफानी ट्रेडिंग, 16 जुलाई पर निवेशकों की नजर!
लगातार भारी बिकवाली के बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिली. इस दौरान 41 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपनी रुचि दिखाई. यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो BSE पर लिस्टेड है. वहीं, एक साल में 87 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब इसको लेकर बड़ी अपडेट आ रही है.

Penny Stock: Sunshine Capital Ltd के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. यह तेजी तब देखी गई जब बाजार में गिरावट थी. इस दौरान कंपनी के शेयर 0.32 रुपये के भाव पर चले गए. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इस पेनी स्टॉक में 41 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम रही, जो अपने में काफी अहम है. इस तेजी के पीछे की वजह है कंपनी का बिजनेस अपडेट. जिसका फैसला 16 जुलाई को होने वाली बैठक में हो सकता है. इस बैठक पर अब निवेशकों की नजरें जा टिकी हैं. कंपनी का मार्केट कैप 167.33 करोड़ रुपये है.
बोर्ड मीटिंग की अहम बातें (16 जुलाई 2025 को होगी बैठक)

माइक्रोफाइनेंस और छोटे लोन कारोबार में एंट्री
कंपनी छोटे लेवल के लोन और माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में उतरने पर विचार कर रही है. इसका मकसद उन लोगों को कर्ज देना है जो अब तक बैंकिंग सिस्टम से बाहर रहे हैं, जैसे छोटे व्यापारी, ग्रामीण लोग और स्वरोजगार से जुड़े लोग. इसके लिए आरबीआई से जरूरी मंजूरी ली जाएगी.
ब्रांड बनाने पर विचार
कंपनी अपने सभी रिटेल बिजनेस को एक पहचान देने पर विचार कर रही है, जिससे उसका ब्रांड और ज्यादा मजबूत और भविष्य के लिए तैयार हो सके.
फंड जुटाने की योजना
कंपनी शेयर या अन्य सिक्योरिटीज जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार करेगी. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, विदेशी बॉन्ड्स (FCCBs), ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDRs) और पब्लिक ऑफरिंग जैसी कई संभावनाएं शामिल हैं. इसके लिए जरूरी मंजूरी ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें- एक महीने से गिर रहा था शेयर, अब मिला ₹174774625 का ऑर्डर, क्या लौटेगी तेजी?
कंपनी का कामकाज
सनशाइन कैपिटल लिमिटेड, 1994 में शुरू हुई थी. यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो BSE पर लिस्टेड है. यह कंपनी मुख्य रूप से शेयर ट्रेडिंग, निवेश, और लोन देने जैसे कामों में लगी हुई है.
Sunshine Capital के शेयरों का हाल

- 10 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 0.32 रुपये था.
- बीते एक महीने में इसमें 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- वहीं, एक साल में 87 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- वहीं, 5 साल में 333 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 0.28 रुपये का लो और 3.05 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल
