Swiggy के स्‍टॉक कराएंगे कमाई! Elara Capital ने बता दिया टारगेट प्राइस; जानें कहां तक जाएंगे भाव

Swiggy के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस Elara Capital ने भरोसा जताते हुए नया टारगेट प्राइस तय किया है. कंपनी के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट में ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज ने “Accumulate” रेटिंग दी है. Instamart के प्रॉफिट में आने और Tier-1 शहरों में क्विक कॉमर्स की बढ़ती मांग से स्विगी को फायदा मिल सकता है.

स्विगी Image Credit: Freepik/Canva

Brokerage Report on Swiggy Share: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी Swiggy पर ब्रोकरेज हाउस Elara Capital ने भरोसा जताया है. फर्म ने स्विगी को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए Accumulate रेटिंग के साथ नया टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज ने इसके पीछे के सभी कारणों को भी सामने रखा. ब्रोकरेज फर्म ने कहा, कंपनी के पास अपनी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए बड़ी गुंजाइश है. खासकर फूड डिलीवरी (FD) और क्विक कॉमर्स (QC) में स्विगी का प्रदर्शन आने वाले सालों में तेजी से सुधर सकता है.

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने स्विगी को लेकर अपनी रिपोर्ट शुक्रवार, 11 जुलाई को जारी किया. जिसके तहत ब्रोकरेज ने स्विगी का टारगेट प्राइस 450 रुपये तय किया है, जो मौजूदा शेयर मूल्य 384 रुपये से करीब 17 फीसदी ऊपर है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का फोकस औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV), टेक रेट (TR) और कॉस्ट मैनेजमेंट पर है, जिससे अगले कुछ सालों में जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज ने इस पर “Accumulate” रेटिंग दी है, यानी निवेशक इसे धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं.

क्यों बढ़ा टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म ने स्विगी के शेयरों को लेकर दिए गए नए टारगेट प्राइस और रेटिंग के पीछे की वजह भी बताई. रिपोर्ट के मुताबिक-

  • Instamart में सुधार की उम्मीद: ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart FY27 की पहली तिमाही तक प्रॉफिटेबल हो सकता है. हालांकि इसमें अभी फिक्स्ड कॉस्ट्स को लेकर चुनौतियां हैं, लेकिन AOV और TR में सुधार से स्थिति बदल सकती है.
  • फूड डिलीवरी में मजबूती: स्विगी ने हाल ही में Zomato को ग्रोथ के मामले में पीछे छोड़ा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25-28 के बीच कंपनी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) करीब 18 फीसदी की दर से बढ़ेगा.
  • क्विक कॉमर्स का बड़ा बाजार: रिपोर्ट के मुताबिक, क्विक कॉमर्स मार्केट 2028 तक USD 33 बिलियन तक पहुंच सकता है. स्विगी के पास इस सेक्टर में भारी ग्रोथ की संभावना है क्योंकि Tier-1 शहरों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.
  • कंपनी की रणनीति मजबूत: स्विगी की योजना ज्यादा डार्क स्टोर्स जोड़ने, ऑर्डर वैल्यू बढ़ाने और लॉजिस्टिक्स को और बेहतर बनाने की है. इससे आने वाले वर्षों में कंपनी को स्केल पर मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी.

क्या है शेयर का हाल?

शुक्रवार, 11 जुलाई को स्विगी के शेयरों में 0.01 फीसदी की मामूली तेजी दिखी है जिसके बाद कंपनी के शेयर 384.85 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्विगी के शेयरों का भाव 6.31 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं लिस्ट होने के बाद (13 नवंबर, 2024) से अब तक कंपनी ने अपने निवेशकों को 6.60 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. स्विगी के शेयर अपने 52 वीक हाई (617 रुपये) के स्तर से अभी काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 95,956 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Bitcoin ने बनाया रिकॉर्ड! पहली बार पार किया 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानें और कहां तक जाएगा भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.