सोना फिर चमका, 24 कैरेट में 1150 रुपये की उछाल; चांदी के दाम स्थिर
12 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. 24 कैरेट सोना 1150 रुपये चढ़कर 98200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90017 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अमेरिका में महंगाई के कम आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है.

Today Gold Price: भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. 12 जुलाई 2024 को सोने के दामों में फिर उछाल आया है, जिससे 24 कैरेट सोने की कीमत में 1150 रुपये की तेजी के साथ अब 98200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद से कम रही है, जिससे वहां ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. इस वैश्विक असर का प्रभाव भारत के सोने चांदी बाजार पर भी नजर आया.
सोने चांदी की कीमतों में फिर उछाल
12 जुलाई को 22 कैरेट सोना 90017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुलियन मार्केट में चांदी लगातार दो दिनों की तेजी के बाद स्थिर हुई. 10 जुलाई को 1 किलो चांदी की कीमत 109230 रुपये थी, जो 11 जुलाई को बढ़कर 113250 रुपये हो गई. 12 जुलाई को भी चांदी की खरीद फरोख्त इसी कीमत पर हो रही है.
MCX पर क्या है सोने चांदी की कीमत
MCX पर सोने के दाम भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में सोने की कीमत 97818 रुपये है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह एमसीएक्स पर 109123 रुपये पर ट्रेड कर रही है. आपको बता दें कि यह कीमत 1 किलो चांदी के लिए है.
ये भी पढ़ें- हाई रिटर्न का झांसा देकर 9.38 करोड़ की ठगी, हल्दीराम डायरेक्टर बने शिकार; जानें क्या है पूरा मामला
पिछले 10 दिनों में सोने चांदी में दिखी हलचल
22 कैरेट गोल्ड के दाम बीते 10 दिनों में कभी तेजी तो कभी गिरावट के बीच रहे. 4 और 6 जुलाई को सबसे तेज उछाल देखा गया जबकि 8 और 9 जुलाई को गिरावट दर्ज की गई. चांदी के भाव में 4 और 6 जुलाई को बड़ी तेजी आई जबकि 9 जुलाई को गिरावट रही.
Latest Stories

भारत में एक दशक बाद फिर खुल सकते हैं बैंक लाइसेंस के दरवाजे, सरकार और RBI की बातचीत शुरू

अब तो Microsoft ने भी दे दिया खुला संदेश, नौकरी करनी है तो AI बेहद जरूरी; 15,000 लोगों की छंटनी

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान में लगा था बेहद महंगा इंजन, जानें कितनी होती है कीमत, फिर क्यों हो गए दोनों एक साथ फेल
