अब तो Microsoft ने भी दे दिया खुला संदेश, नौकरी करनी है तो AI बेहद जरूरी; 15,000 लोगों की छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने भी साल 2025 में 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी ने अपने बाकी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने AI स्किल को बेहतर करें. इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने चार बड़े छंटनी के दौर किए. ताजा छंटनी में 9,000 नौकरियां गईं, खासकर Xbox गेमिंग और सेल्स टीमों में.

Microsoft Layoff: पूरी दुनिया में लेऑफ का दौर जारी है. इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने भी साल 2025 में 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी ने अपने बाकी कर्मचारियों से साफ तौर पर कहा है कि वे अपने AI स्किल को बेहतर करें. इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने चार बड़े छंटनी के दौर किए. ताजा छंटनी में 9,000 नौकरियां गईं, खासकर Xbox गेमिंग और सेल्स टीमों में. इससे पहले मई में 6,000 और जून में कुछ सैकड़ों नौकरियां खत्म हुई थीं.
AI इस्तेमाल अब जरूरी
द इनफॉर्मेशन के हवाले से माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर डिवीजन की अध्यक्ष जूलिया लियूसन ने मैनेजरों को कहा कि कर्मचारियों की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करते समय AI का इस्तेमाल देखा जाएगा. उन्होंने एक ईमेल में लिखा कि “AI का उपयोग अब ऑप्शनल नहीं, बल्कि हर भूमिका और स्तर के लिए जरूरी है.” कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों के मूल्यांकन में AI जोड़ने पर विचार कर रही है. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपने काम में AI टूल्स, जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट का Copilot, ज्यादा इस्तेमाल करना होगा.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
ट्रेडिशनल नौकरियों पर असर
माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रेडिशनल सेल्स कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कीं और उनकी जगह “सॉल्यूशन इंजीनियर्स” लाने की योजना बनाई. सेल्स हेड जडसन अल्थॉफ ने एक मेमो में कहा कि कंपनी फ्रंटियर AI फर्म बनना चाहती है और हर डिवाइस और हर भूमिका में Copilot स्थापित करना चाहती है. यह मेमो छंटनी की घोषणा से एक दिन पहले भेजा गया था.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
AI में बड़ा निवेश
माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल AI इंफ्रास्ट्रक्चर में लगभग 80 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. फिर भी, कंपनी लागत कम करने के लिए अपनी कार्यप्रणाली को सुधार रही है. इसका लक्ष्य लंबे समय तक AI के क्षेत्र में अग्रणी बने रहना है. कुल मिलाकर, माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों से AI स्किल बढ़ाने और इसके इस्तेमाल को प्राथमिकता देने को कह रही है, ताकि वे कंपनी के नए दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठा सकें.
ये भी पढ़े: इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा
Latest Stories

भारत में एक दशक बाद फिर खुल सकते हैं बैंक लाइसेंस के दरवाजे, सरकार और RBI की बातचीत शुरू

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान में लगा था बेहद महंगा इंजन, जानें कितनी होती है कीमत, फिर क्यों हो गए दोनों एक साथ फेल

सोना फिर चमका, 24 कैरेट में 1150 रुपये की उछाल; चांदी के दाम स्थिर
