iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
Nothing Phone (3) और iPhone 16 दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, लेकिन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी में इनका अनुभव एकदम अलग है. जानिए कौन सा फोन आपके लिए बेहतर रहेगा – फ्लैश और इनोवेशन वाला Nothing या सिंपल और भरोसेमंद iPhone.

Nothing Phone 3 vs iPhone 16: अगर आप फ्लैश और इनोवेशन वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Nothing Phone (3) आपके लिए एक ऑप्शन है. वहीं अगर आप एक सिंपल लेकिन भरोसेमंद डिवाइस चाहते हैं तो iPhone 16 बेहतर विकल्प बन सकता है. दोनों ही फोन करीब 80,000 रुपये की प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस के मामले में दोनों की राह अलग है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि इस बजट में कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा.
डिजाइन और डिस्प्ले में कौन बेहतर?
- Nothing Phone (3) एकदम अलग पहचान रखने वाला फोन है. इसका ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, Glyph LED लाइट और असिमेट्रिकल कैमरा इसे यूनिक बनाते हैं. यह थोड़ा भारी (218 ग्राम) है और इसकी 6.67‑इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 4,500 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है.
- वहीं iPhone 16 का डिजाइन सिंपल, कॉम्पैक्ट और हल्का (170 ग्राम) है. इसमें 6.1‑इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. iPhone में Action और Camera बटन हैं जबकि Nothing ने Essential Key और Flip-to-Record फीचर दिया है.
फैसला: अगर आपको बड़ी, ब्राइट और हाई-टेक डिस्प्ले चाहिए तो Nothing Phone (3) बेहतर है. पोर्टेबिलिटी और प्रीमियम लुक के लिए iPhone 16 सही रहेगा.
कैमरा कौन सा दमदार?
- Nothing Phone (3) में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप (वाइड, अल्ट्रा-वाइड और 3X टेलीफोटो) और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह 60X डिजिटल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
- iPhone 16 में डुअल कैमरा सेटअप है- 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, साथ ही 12MP फ्रंट कैमरा. इसमें 10X डिजिटल जूम और 4K रिकॉर्डिंग फीचर है.
फैसला: ज्यादा लेंस और जूम के लिए Nothing बेहतर है, लेकिन Consistent फोटो क्वालिटी के लिए iPhone आगे है.
परफॉर्मेंस, बैटरी और सॉफ्टवेयर
- Nothing Phone (3) में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. iPhone 16 में A18 Bionic चिप और 3,561mAh बैटरी है, जिसमें 25W चार्जिंग मिलती है. दोनों में 15W वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग है.
- सॉफ्टवेयर में, iPhone का iOS 18 बहुत ही स्मूथ और पॉलिश्ड है. वहीं, Nothing OS 3.5 (Android 15 बेस्ड) कस्टमाइजेशन पसंद करने वालों के लिए बेहतर है.
फैसला: फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी के लिए Nothing बढ़िया, जबकि iOS की स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए iPhone सही है.
कीमत और वैल्यू
दोनों फोन करीब 80,000 रुपये में लॉन्च हुए थे, लेकिन अब iPhone 16 (फ्लिपकार्ट- ब्लैक 128GB) की कीमत 69,999 रुपये तक आ गई है. वहीं, Nothing Phone 3 (फ्लिपकार्ट- वाइट 256GB/12GB) की कीमत फिलहाल 79,999 रुपये है. नथिंग फोन 3 का सेल भारत में 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- किस-किस काम आता है iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन? जानें क्या हैं उसके फीचर्स
Latest Stories

किस-किस काम आता है iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन? जानें क्या हैं उसके फीचर्स

Flipkart GOAT Sale vs Amazon Prime Day: किसकी सेल में मिलेगा असली फायदा? किसमें है आपके मुनाफे का सौदा

भारत में सस्ता हुआ X Premium! एलन मस्क ने 47% तक कम किया सब्सक्रिप्शन रेट, देखें नया प्राइस लिस्ट
