इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा
कुछ कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशक (FII) अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ये कंपनियां कर्ज में भी कम हैं. इनमें रामको सीमेंट्स लिमिटेड (Ramco Cements), विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड (Vishal Mega Mart Ltd.) और हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd.) शामिल है. आइए, तीन ऐसी ही कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

FIIs: कुछ कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशक (FII) अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ये कंपनियां कर्ज में भी कम हैं. ऐसी कंपनियां मजबूत, स्थिर और लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने वाली होती हैं. आइए, तीन ऐसी ही कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनमें FII ने Q1FY26 (अप्रैल-जून 2025) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
रामको सीमेंट्स लिमिटेड (Ramco Cements)
रामको सीमेंट्स एक ऐसी कंपनी है. यह सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट और ड्राई मॉर्टर प्रोडक्ट्स बनाती है. ये मुख्य रूप से भारत में बिक्री करती है और श्रीलंका व मालदीव में भी अपने प्रोडक्ट्स निर्यात करती है.
- मार्केट कैप: 27,086 करोड़ रुपये
- शेयर की कीमत: 1,146 रुपये (पिछले दिन से 3.80% ज्यादा)
- कर्ज-इक्विटी रेश्यो: 0.63 (कम कर्ज)
- FII हिस्सेदारी: Q4FY25 में 7.29% से बढ़कर Q1FY26 में 8.43% हो गई.
- अन्य निवेशक: 17.77% रिटेल इंवेस्टर्स, 27.85% डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स, 42.55% प्रमोटर्स.
- नेट प्रॉफिट (Q4FY25, जनवरी-मार्च 2025): 31 करोड़ रुपए
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड (Vishal Mega Mart Ltd.)
विशाल मेगा मार्ट एक सुपरमार्केट ब्रांड है. यह कपड़े, रोजमर्रा के सामान और FMCG प्रोडक्ट्स बेचता है. ये अपने स्टोर्स, मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए सामान उपलब्ध कराता है.
- मार्केट कैप: 62,159 करोड़ रुपये
- शेयर की कीमत: 133 रुपये (पिछले दिन से 2.22% ज्यादा)
- कर्ज-इक्विटी रेश्यों: 0.27 (बहुत कम कर्ज)
- FII हिस्सेदारी: Q4FY25 में 7.03% से बढ़कर Q1FY26 में 12.85% हो गई.
- अन्य निवेशक: 5.61% रिटेल इंवेस्टर्स, 27.31% डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स, 54.22% प्रमोटर्स.
- नेट प्रॉफिट (Q4FY25, जनवरी-मार्च 2025): 107.3 करोड़ रुपए
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd.)
हिताची एनर्जी इंडिया बिजली से जुड़े प्रोडक्ट्स और समाधान प्रदान करती है, जैसे केबल एक्सेसरीज, कैपेसिटर, कूलिंग सिस्टम आदि.
- मार्केट कैप: 83,188 करोड़ रुपये
- शेयर की कीमत: 18,664 रुपये (पिछले दिन से 4.14% कम)
- कर्ज-इक्विटी रेश्यों: 0.02 (लगभग न के बराबर कर्ज)
- FII हिस्सेदारी: Q4FY25 में 4.96% से बढ़कर Q1FY26 में 7.19% हो गई.
- अन्य निवेशक: 11.20% रिटेल इंवेस्टर्स, 10.27% डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स, 71.31% प्रमोटर्स.
- नेट प्रॉफिट (Q4FY25, जनवरी-मार्च 2025): 183.9 करोड़ रुपए
ये तीनों कंपनियां कम कर्ज वाली और मजबूत वित्तीय स्थिति वाली हैं. FII की बढ़ती हिस्सेदारी इनके भविष्य में विश्वास दिखाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
Latest Stories

इस हाउसिंग PSU को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का सरकारी टेंडर, शेयर ₹230 पर; सोमवार को रखें नजर

प्रेमचंद ने ₹22 में शुरू की थी BSE, आज 96000 करोड़ की हैसियत, रोज 5000 से ज्यादा कंपनियों की तय होती है किस्मत

10127350 रुपये के पार गया बिटकॉइन, क्रिप्टो बाजार में मची हलचल,अब Ethereum -Solana की बारी?
