EPFO ने क्रेडिट किया 8.25% ब्याज, इस हफ्ते तक सभी खातों में पूरा होगा अपडेट

EPF खाताधारकों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी राहत की खबर आई है. करोड़ों लोगों के खाते अपडेट हो चुके हैं, लेकिन क्या आपका पैसा आया है? कैसे पता करें और किस दिन तक आएगा पूरा ब्याज, जाने वो सारी बातें जो आपको अभी जाननी चाहिए.

EPFO Image Credit: Tv9

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के खाताधारक हैं और इस साल के ब्याज का इंतजार कर रहे हैं, तो खुशखबरी है. EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर की क्रेडिटिंग प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और बचे हुए खातों में इस हफ्ते के अंत तक ब्याज जोड़ दिया जाएगा.

अब तक कितने खातों में आया ब्याज?

देश के श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल ब्याज क्रेडिटिंग का काम रिकॉर्ड रफ्तार से हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार देशभर की 13.88 लाख संस्थाओं के अंतर्गत आने वाले कुल 33.56 करोड़ खातों में से 32.39 करोड़ खातों में ब्याज जोड़ा जा चुका है. यानी 96.51 फीसदी खातों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. साथ ही, 99.9 फीसदी संस्थानों का सालाना अकाउंट अपडेट भी पूरा हो गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाकी बचे खातों को भी इसी हफ्ते अपडेट कर दिया जाएगा.

मंत्री ने ये भी बताया कि पिछले साल जहां ब्याज अगस्त से दिसंबर के बीच जोड़ा गया था, इस बार जून से ही क्रेडिटिंग शुरू हो गई थी.

EPF ब्याज कैसे चेक करें?

ब्याज जुड़ने के बाद आप ऑनलाइन, SMS या मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस देख सकते हैं, अगर आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिव है. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के स्टेप्स:

  • epfindia.gov.in पर जाएं
  • ‘Our Services’ में जाकर ‘For Employees’ चुनें
  • ‘Services’ के तहत ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें
  • अपना UAN और पासवर्ड डालें
  • अगर आपने कई कंपनियों में काम किया है तो सही Member ID चुनें
  • आपकी पासबुक में क्रेडिट ब्याज और कुल बैलेंस दिख जाएगा

यह भी पढ़ें: भारत में एक दशक बाद फिर खुल सकते हैं बैंक लाइसेंस के दरवाजे, सरकार और RBI की बातचीत शुरू

कब तक मिलता है ब्याज?

EPF ब्याज हर महीने के बैलेंस पर कैलकुलेट होता है. अगर आप साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो निकासी से पहले के आखिरी महीने तक ब्याज मिलता है. इस साल EPF ब्याज की प्रक्रिया रिकॉर्ड समय में पूरी हो रही है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.