जल्द बंद होने वाली हैं ये शानदार FD स्कीमें, 7.45 फीसदी है इंटरेस्ट रेट; जानें कब तक है मौका

बैंक इन दिनों ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पेश कर रहे हैं. इंडियन बैंक, IDBI बैंक और SBI की FD स्कीम्स पर आम ग्राहकों को 6.60 फीसदी से 6.75 फीसदी और सीनियर व सुपर सीनियर नागरिकों को 7.10 फीसदी से 7.45 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

इन दिनों कई बैंक आकर्षित स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पेश कर रहे हैं. Image Credit: CANVA

Special FD Schemes: कई बैंक ग्राहकों के लिए खास अवधि वाली FD यानी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पेश कर रहे हैं. इनमें निवेश करने पर आम FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. इंडियन बैंक और IDBI बैंक इन दिनों 444 दिन 555 दिन और 700 दिन की खास FD चला रहे हैं. वहीं SBI की अमृत वृष्टि स्कीम स्कीम भी 444 दिन की अवधि पर उपलब्ध है. इन स्कीम्स में सीनियर और सुपर सीनियर सीटीजन को आम ग्राहकों से ज्यादा ब्याज मिलता है. अगले महीने सितंबर में ये स्कीम्स बंद होने वाली वाले है. तो अगर आप इनका लाभ उठाना चाहते है तो जल्द करें.

क्या है स्पेशल FD

स्पेशल FD वे फिक्स्ड डिपॉजिट होती हैं जिनकी अवधि आमतौर पर अलग होती है जैसे 444 दिन 555 दिन या 700 दिन. इन पर आमतौर पर ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. सीनियर और सुपर सीनियर नागरिकों को इसमें और ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. बैंक इन FD को सीमित समय के लिए लाते हैं और तय तारीख तक इसमें निवेश किया जा सकता है.

स्पेशल FD स्कीम्स तुलना तालिका (ब्याज दरें और अवधि)

बैंक / स्कीमअवधि (दिन)आम ग्राहकसीनियर सिटिजनसुपर सीनियर सिटिजनआखिरी तारीख
Indian Bank (Ind Secure FD)4446.70%7.20%7.45%30 सितंबर 2025
Indian Bank (Ind Green FD)5556.60%7.10%7.35%30 सितंबर 2025
IDBI Bank (Utsav FD)4446.70%7.20%30 सितंबर 2025
IDBI Bank (Utsav FD)5556.75%7.25%30 सितंबर 2025
IDBI Bank (Utsav FD)7006.60%7.10%30 सितंबर 2025
IDBI Bank (Chiranjivi FD)स्पेशल (सुपर सीनियर)7.40%30 सितंबर 2025
SBI (Amrit Vriddhi FD)4446.60%7.10%7.20%नई समय सीमा जल्द घोषित होगी (पहले 1 सितंबर थी)

इंडियन बैंक की स्पेशल FD

इंडियन बैंक की 444 दिन की इंड सिक्योर स्कीम पर आम ग्राहकों को 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर नागरिकों को 7.20 फीसदी और सुपर सीनियर नागरिकों को 7.45 फीसदी ब्याज दिया जाता है. वहीं 555 दिन की इंड ग्रीन स्कीम पर आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.60 फीसदी है जबकि सीनियर नागरिकों को 7.10 फीसदी और सुपर सीनियर नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है. दोनों स्कीम्स की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है.

IDBI बैंक की उत्सव FD

IDBI बैंक की उत्सव FD 444 दिन 555 दिन और 700 दिन की अवधि में उपलब्ध है. 444 दिन की FD पर आम ग्राहकों को 6.70 फीसदी और सीनियर नागरिकों को 7.20 फीसदी ब्याज मिलता है. 555 दिन की स्कीम पर ब्याज दर क्रमशः 6.75 और 7.25 फीसदी है. 700 दिन की स्कीम में आम ग्राहकों को 6.60 फीसदी और सीनियर नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज दिया जाता है. सुपर सीनियर नागरिकों के लिए अलग से चिरंजीवी FD है जिसमें अधिकतम 7.40 फीसदी तक ब्याज मिलता है. इन स्कीम्स में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है.

ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर फ्लाइट से घर जाने में ढीली होगी जेब, एयरलाइंस ने 80% तक बढ़ाया किराया, जानें अपने रुट के किराए

SBI की अमृत वृष्टि स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 444 दिन की अमृत वृष्टि FD पर आम ग्राहकों को 6.60 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर नागरिकों को 7.10 फीसदी और सुपर सीनियर नागरिकों को 7.20 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम की आखिरी तारीख पहले सितंबर थी लेकिन अब बैंक ने इसे बढ़ा दिया है. हालांकि फिलहाल नई समय सीमा घोषित नहीं की गई है.