अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत, 2038 तक बनेगा दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था; E&Y रिपोर्ट में दावा

भारत 2038 तक अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. 2030 तक भारत की GDP 20.7 ट्रिलियन डॉलर और 2038 तक 34.2 ट्रिलियन डॉलर (PPP आधार पर) तक पहुंच सकती है. अमेरिका के 50फीसदी टैरिफ से भारत की GDP पर सीमित असर पड़ेगा जिसे नीतिगत कदमों से 0.1फीसदी तक घटाया जा सकता है.

भारत 2038 तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. Image Credit: CANVA

India Economy GDP Growth: इस समय भारत और अमेरिका में टैरिफ विवाद चल रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ थोप दिया है. जिससे भारत के कई सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा. इसके अलावा इसका असर भारत की GDP ग्रोथ पर भी देखने को मिलेगा. अभी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत चौथी. इसी कारण अमेरिका अपनी मनमानी कर रहा है लेकिन हाल ही में E&Y की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2038 तक भारत अमेरिका को पछाड़ कर दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

34.2 ट्रिलियन डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था

भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 20.7 ट्रिलियन डॉलर (PPP आधार पर) तक पहुंच सकती है. वहीं 2038 तक यह 34.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की मजबूती घरेलू मांग और आधुनिक तकनीकी क्षमताओं पर आधारित है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर भारत कुछ जरूरी कदम उठाता है तो 50 फीसदी टैरिफ के असर को भी बहुत कम किया जा सकता है.

2030 तक 20.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

E&Y रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक खरीद शक्ति समानता यानी PPP आधार पर 20.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. यह अनुमान भारत की उच्च बचत दर, निवेश क्षमता और अनुकूल जनसांख्यिकी( Favourable demographics) पर आधारित है.

अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है भारत

अगर भारत और अमेरिका क्रमशः 6.5 फीसदी और 2.1 फीसदी की औसत विकास दर बनाए रखते हैं तो 2038 तक भारत अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है. PPP आधार पर भारत की GDP 34.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है जिससे यह चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से भारत की इन कंपनियों पर सीधा असर, फायदे में पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन; लाखों नौकरियों पर भी संकट

टैरिफ असर सीमित करने की क्षमता

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ से लगभग 0.9 फीसदी GDP प्रभावित हो सकती है. हालांकि सही नीतिगत कदम उठाकर इस असर को केवल 0.1 फीसदी तक सीमित किया जा सकता है. इसका मतलब है कि भारत की अनुमानित 6.5 फीसदी विकास दर 6.4 फीसदी तक रह सकती है.

2047 तक विकसित भारत का सपना

E&Y इंडिया के चीफ पॉलिसी एडवाइजर डी के श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत इसका युवा और स्किल वर्कफोर्स है. मजबूत निवेश दर और टिकाऊ वित्तीय स्थिति के दम पर भारत हाई ग्रोथ रेट बनाए रख सकता है. साथ ही नई तकनीक में क्षमता बढ़ाकर भारत 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के और करीब पहुंच सकता है.