ट्रंप टैरिफ से भारत की इन कंपनियों पर सीधा असर, फायदे में पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन; लाखों नौकरियों पर भी संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ से भारत के गारमेंट, चावल, झींगा, ज्वेलरी, होम टेक्सटाइल और मशीनरी जैसे सेक्टरों को बड़ा झटका लगा है. इन पर भारी टैक्स बोझ से भारतीय कंपनियों की कंपटीशन क्षमता घटेगी और निर्यात महंगा हो जाएगा. इसका सीधा असर लाखों नौकरियों पर पड़ेगा.

ट्रंप टैरिफ से गारमेंट, ज्वेलरी सहित कई सेक्टर प्रभावित होंगे. Image Credit: CANVA

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गए हैं. टैरिफ लगने के कारण अहम सेक्टर सीधे प्रभावित हो सकते हैं जिनमें गारमेंट, चावल, झींगा, होम टेक्सटाइल, ज्वेलरी और मशीनरी जैसे सेक्टर शामिल है, इन कंपनियों की कंपटीशन ताकत अपने कंपटीटर से कम हो रही है. इससे एक्सपोर्ट महंगा होगा और लाखों नौकरियों पर संकट आ सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर देश के लेबर बेस्ड सेक्टर को होगा.

गारमेंट और टेक्सटाइल पर सबसे बड़ा झटका

अमेरिका ने भारतीय गारमेंट्स पर टैरिफ 12 फीसदी से बढ़ाकर 62 फीसदी कर दिया है. इसका असर दिल्ली एनसीआर, तिरुपुर, बेंगलुरु और लुधियाना जैसे प्रोडक्शन सेंटर पर सीधा पड़ेगा. अमेरिकी बाजार से भारतीय गारमेंट्स लगभग बाहर हो जाएंगे और ऑर्डर बांग्लादेश व वियतनाम की ओर शिफ्ट होंगे. इसी तरह होम टेक्सटाइल पर भी टैरिफ 59 फीसदी कर दिया गया है जिससे खरीदार दूसरे देशों की ओर जाएंगे.

सीफूड और ज्वेलरी सेक्टर प्रभावित

झींगा एक्सपोर्ट पर अमेरिका ने 60 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया है. आंध्र प्रदेश की बड़ी कंपनियों को अब अमेरिकी बाजार में नुकसान उठाना पड़ेगा और यह व्यापार वियतनाम और इक्वाडोर जैसे देशों में चला जाएगा. सोने और चांदी के गहनों पर भी 55 फीसदी टैरिफ लगाया गया है जिससे मुंबई और जयपुर के एसईजेड में रोजगार संकट खड़ा हो सकता है.

डायमंड और मशीनरी एक्सपोर्ट पर असर

अमेरिका ने सूरत और मुंबई से होने वाले डायमंड एक्सपोर्ट पर अब 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इससे 12 लाख से अधिक मजदूरों की नौकरियों पर असर पड़ सकता है. वहीं मशीनरी और ऑटो पार्ट्स पर भी टैरिफ 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है जिससे पंजाब, पुणे और तमिलनाडु जैसे क्लस्टर्स पर दबाव पड़ेगा.

सेक्टरनया टैरिफप्रमुख प्रभावित कंपनियांनिर्यात FY 2024-25 (बिलियन डॉलर)असरआउटलुक
चावल61%Daawat Foods, LT Foods, Nature Bio-Foods0.4पाकिस्तान को फायदा, अमेरिका खुद नॉन-बासमती बढ़ाएगानकारात्मक
गारमेंट्स62%Shahi Exports, Richa Global, Eastman Exports3.4भारतीय कपड़े अमेरिकी बाजार से बाहर, ऑर्डर बांग्लादेश व वियतनाम कोनकारात्मक
झींगा (Shrimp)60%Devi Fisheries, Devi Sea Foods, Kader Exports2.0निर्यात अव्यवहारिक, वियतनाम व इक्वाडोर को फायदानकारात्मक
होम टेक्सटाइल59%Indo Count, Welspun, TCT Linens3.0खरीदार दूसरे देशों की ओर, चीन हावी रहेगानकारात्मक
ज्वेलरी (Gold-Silver)55.8%Titan, KBS Creations, Gold Star Jewellery3.6मुंबई व जयपुर SEZ पर बंदी का खतरा, रोजगार पर असरनकारात्मक
कालीन52.9%Devgiri Exports, Parvez Carpets1.2अमेरिकी बाजार का हिस्सा तुर्की व वियतनाम ले सकते हैंनकारात्मक
मशीनरी व पार्ट्स51.3%Bharat Forge, ZF Wind Power, Interglobe Aviation6.7लुधियाना-पुणे क्लस्टर पर झटका, चीन-मेक्सिको को मौकानकारात्मक
ऑटो पार्ट्स26–51%Danblock, Dana Anand, Super Auto Forge6.4प्रतिस्पर्धा कमजोर, निर्यात घटने का डरमध्यम नकारात्मक
डायमंड (Cut & Polished)50%Shree Ramkrishna Exports, Kiran Gems, Gia India4.9सूरत के 12 लाख मजदूर प्रभावित, ऑर्डर कैंसल का खतरानकारात्मक
सोलर पैनल्स50%Mundra Solar PV, Waaree Energies, FS India Solar1.1अमेरिका अब चीन व वियतनाम से सीधे खरीदेगानकारात्मक
पेट्रोकेमिकल्स6.9% (अपरिवर्तित)Reliance, Nayara Energy, IndianOil4.1टैरिफ स्थिर पर रूस लिंक की वजह से ठुकराव का रिस्कमध्यम नकारात्मक
स्मार्टफोन0% (अपरिवर्तित)Foxconn, Pegatron, Tata Electronics10.6स्थिर मांग, कोई असर नहींन्यूट्रल
फार्मास्यूटिकल्स0% (अपरिवर्तित)Zydus, Aurobindo Pharma, Dr Reddy’sस्थिरअमेरिकी बाजार यथावतन्यूट्रल

ये भी पढ़ें- Trump Tariffs vs Modi Reforms: AI Jobs बने ढाल, FinMin की रिपोर्ट में दावा-टैरिफ बम का असर सीमित

कौन से सेक्टर सुरक्षित

स्मार्टफोन और दवाइयों पर अमेरिका ने कोई नया टैरिफ नहीं लगाया है. तमिलनाडु और कर्नाटक के मोबाइल उत्पादन हब पहले की तरह अमेरिकी बाजार में सप्लाई कर पाएंगे. इसी तरह दवा कंपनियां भी अमेरिका में अपनी स्थिति बनाए रखेंगी. लेकिन अमेरिकी टैरिफ से भारत का मैन्युफैक्चरिंग और लेबर बेस्ड एक्सपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. गारमेंट, झींगा, ज्वेलरी और डायमंड जैसे सेक्टर पर बड़ा खतरा है.